ETV Bharat / state

रांची में पिट गई बिहार पुलिस, दहेज आरोपी को करने आई थी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:51 PM IST

रांची के कांके इलाके से दहेज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची सिवान पुलिस को स्थानीय लोगों ने पीट (Siwan Police Beaten By Local People in ranchi) दिया. मामले की सूचना मिलते ही कांके पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

Siwan Police Beaten By Local People
Siwan Police Beaten By Local People

रांचीः राजधानी के कांके थाना इलाके के मिलत कॉलोनी में सोमवार को दहेज मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार के सिवान पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की जमकर पिटाई कर (Siwan Police Beaten By Local People in ranchi) दी. दरअसल, सिवान पुलिस युवक को उसके घर से कुछ दूर पहले ही सड़क पर देख कर गाड़ी में जबरन बैठाने लगी. जिसका लोगों ने विरोध किया.

ये भी पढ़ें-सिविल ड्रेस में आरोपी को पकड़ने पहुंची थी AP पुलिस, लुटेरा समझ गाव वालों ने की पिटाई

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कांके पुलिसः इस धर-पकड़ के दौरान काफी हो-हल्ला हुआ. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो पर सवार तीनों पुलिसकर्मियों को पकड़ कर पिटाई कर दी और इसकी सूचना कांके थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कांके थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

कांके पुलिस ने स्थानीय लोगों के समझाकर मामले को शांत करायाः कांके पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी ली. गिरफ्तार करने आई सिवान पुलिस ने कांके पुलिस को अपना परिचय दिया. जिसके बाद कांके पुलिस ने स्थानीय लोगों के समझाकर मामले को शांत कराया.

स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी सूचनाः वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों का कहना था कि सिवान की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई है तो सिवान पुलिस को सबसे पहले लोकल थाना में इसकी सूचना देनी चाहिए थी. न कि राह चलते आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक माह पहले रांची पुलिस पर भी हुआ था हमलाः गौरतलब हो कि एक माह पहले रांची के धुर्वा इलाके में गश्ती के दौरान दारोगा और जवानों की स्थानीय लौगों ने पिटाई कर दी थी. साथ ही पुलिस की गाड़ी भी जलाने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी. मामले में कई लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.