Bhojpuri News: नेहा राज का नया गाना 'जहरिया दे द राजाजी' रिलीज, खुशी सिंह की अदाएं लूट रही दर्शकों के दिल

Bhojpuri News: नेहा राज का नया गाना 'जहरिया दे द राजाजी' रिलीज, खुशी सिंह की अदाएं लूट रही दर्शकों के दिल
सुपर सिंगर नेहा राज के गानों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है. नेहा की आवाज में गाया हर एक गाना दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है. नेहा का नया गाना 'जहरिया दे द राजाजी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपर सिंगर नाम से मशहूर गायिका नेहा राज आज के समय अपनी मेहनत और लगन से भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. उनकी आवाज का जादू है कि नेहा राज के गानों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है. नेहा राज का नया गाना 'जहरिया दे द राजाजी' रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. गाने को अभिनेत्री खुशी सिंह पर फिल्माया गया है, जिसमें खुशी सिंह के एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bas Kar Pagli : गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर फूट-फूटकर रोए खेसारी लाल यादव
पति से खुशी सिंह को है शिकायतः बात गाने की करें तो गाने में खुशी ने अपने मन की बात अपनी पति से कह रही हैं कि 'कतना दुखवा सहीं हो...अकेले कइसे रहीं हो... तुहि नईखअ सुनत राजा...केकरा से कहीं हो..., छोड़के हमके घुमेलअ बहरिया ए राजाजी...सौतन संगवा घूमेलअ बहरिया ए राजा जी... त लाके हमके देहि द जहरिया ए राजा जी... हमारा के देहि दे जहरिया ए राजा जी...'
गाने में खुशी का जबरदस्त एक्सप्रेशनः इस गाने में खुशी की वेशभूषा भी कमाल की है. गाने में राजस्थानी कलाकारों का भरपूर उपयोग किया गया है. साथ ही इसको राजस्थान के बेहद ही खास लोकेशन पर शूट किया गया है. खुशी ने गाने में जबरदस्त परफॉर्म किया है और उनका एक एक लटका झटका दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है. खुशी अपने अभिनय के दम पर दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब दिखती नजर आ रही है.
गाने का म्यूजिक विकास यादव का हैः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'जहरिया दे द राजाजी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वहीं इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक विकास यादव ने दिया है और इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. गाने की डांस वीडियो के कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल एंड बॉबी जैक्सन हैं. इसको एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.
