ETV Bharat / state

रांची नगर निगम ने 144 विक्रेताओं को ड्रॉ से अलॉट की दुकान, जो लकी नहीं रहे यह करें

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 12:34 PM IST

रांची नगर निगम ने लकी ड्रॉ निकाल कर नागा बाबा विजिटेबल मार्केट में दुकान आवंटित की. ड्रॉ में 144 दुकान लकी रहे, जबकि कई पिछड़ गए. ऐसे दुकानदारों को भी दुकान पाने का मौका है, लेकिन यह काम करना होगा. पढ़ें पूरी खबर

Shop allocation Ranchi Municipal Corporation lucky draw opportunity for those who not get shop in Naga Baba Vegetable Market
रांची नगर निगम ने 144 विक्रेताओं को ड्रॉ से अलॉट की दुकान, जो लकी नहीं रहे यह करें

रांची: नगर निगम की ओर से शनिवार को लॉटरी के माध्यम से 144 सब्जी विक्रेताओं को नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में दुकान आवंटित किया गया. 2016 में तैयार की गई सब्जी विक्रेताओं की सूची के आधार पर यह आवंटन किया गया है. इस दौरान दुकान न मिलने से कई सब्जी विक्रेता नाराज भी हो गए. हालांकि मेयर आशा लकड़ा ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला संभाला. मेयर ने विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेजः पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था जिस अस्पताल का शिलान्यास, तीन साल में नींव भी नहीं हो सकी तैयार

कार्यक्रम में रांची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि सब्जी विक्रेता गर्मी बारिश और ठंड को झेलते हुए खुले आसमान में व्यापार करने के लिए मजबूर थे लेकिन अब उन्हें अटल स्मृति वेंडर मार्केट की तरह छत मुहैया करा दी गई है. सड़क पर सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेता अब नागा बाबा विजिटेबल मार्केट में दुकान लगा सकते हैं. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वर्ष 2016 में किए गए सर्वे के दौरान जिन लोगों का नाम सूची में था उनके नाम से लॉटरी निकाल कर दुकान उन्हें दे दी गई है, जिन लोगों को दुकान नहीं मिल पाया है वे लोग यह स्पष्ट करें कि सर्वे सूची में किन कारणों से उनका नाम दर्ज नहीं हो पाया था.

देखें पूरी खबर

जिनको दुकान नहीं मिली यह करेंः इससे संबंधित लिखित आवेदन रांची नगर निगम कार्यालय में जमा करें. संबंधित आवेदनों पर नगर आयुक्त से बात कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और यह कोशिश की जाएगी कि जिन्हें भी दुकान नहीं मिल पाई है उन लोगों को भी जल्द से जल्द दुकान मुहैया कराई जा सके. इससे पहले शनिवार को कुल 144 फल एवं सब्जी विक्रेताओं को नवनिर्मित सब्जी मार्केट में दुकान अलॉट की गई, जिसमें 139 दुकानदार उपस्थित रहे एवं 5 दुकानदार अनुपस्थित रहे.



कई दुकानदारों ने उठाया सवालः बता दें कि नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में कुल 382 दुकान हैं, जिसमें सभी फुटपाथ पर बेचने वाले दुकानदारों को दुकान मुहैया कराया जाना है. इधर कई दुकानदारों को दुकान नहीं मिल सकी. इसके कारण ने नाराज दिखे. ऐसे दुकानदारों का कहना था कि लॉटरी में कई ऐसे दुकानदारों का नाम नहीं था जो 2016 से ही नागा बाबा खटाल में अपनी दुकान लगा रहे हैं जबकि वर्ष 2016 में सभी लोगों ने अपना पंजीकरण भी कराया था. दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम के लॉटरी सिस्टम में अनियमितताएं हैं.


मेयर ने दिलाया भरोसाः बाद में मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जितने भी दुकानदार नागा बाबा खटाल में वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर सब्जी और फल बेच रहे हैं, वैसे सभी दुकानदारों को नवनिर्मित नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में धीरे-धीरे दुकान अलॉट किया जाना है. ऐसे लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. नगर निगम सभी फुटपाथ दुकानदारों के प्रति संवेदनशील और गंभीर है.

Last Updated :Jan 23, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.