ETV Bharat / state

दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में चौंकाने वाले खुलासे, रांची में एक्टिव है जिस्मफरोशी कराने वाला रैकेट

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 8:49 AM IST

राजधानी रांची के पंडरा थाना इलाके की रहने वाली दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में रांची में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है.

Ranchi news

रांची: राजधानी रांची में दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जिस महिला को गिफ्तार किया है, वह राजधानी रांची में सेक्स रैकेट चलाती थी. सेक्स रैकेट में वैसी लड़कियों को बहला-फुसलाकर शामिल किया जाता था जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती थी.

इसे भी पढ़ें: रांची में नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म, महिला ने झांसे में लेकर किया CCL कर्मी के हवाले, दोनों गिरफ्तार


रांची में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा: गिरफ्तार 25 वर्षीय संगीता ने अपने इकबालिया बयान में बताया है कि वह चतरा जिले की रहने वाली है. संगीता के अनुसार वह रांची में पिछले 4 सालों से एक किराए के मकान पर रह रही थी. इस दौरान वह रेजा का काम करती थी. लेकिन उसे रोज-रोज काम नहीं मिलता था. इससे परेशान होकर वह जिस्म के कारोबार में शामिल हो गई. देखते ही देखते उसका यह गंदा धंधा अच्छा चलने लगा कई लोग उसके ग्राहक बन गए जिनके पास वह नियमित रूप से जाती थी. कुछ ग्राहकों ने उससे नई लड़कियों की डिमांड की जिसके बाद वह सुंदर दिखने वाली गरीब घर की लड़कियों को अपने झांसे में लेकर उनसे भी जिस्म का धंधा करवाने लगी.

जानकारी देते सिटी एसपी



कम उम्र की लड़कियों की मांग: संगीता के अनुसार उसके साथ लगभग एक दर्जन लड़कियां इस धंधे में शामिल हैं. लेकिन ग्राहक उससे अक्सर कम उम्र की लड़कियों की डिमांड करते थे. इसी वजह से उसने अपने घर के आस-पास रहने वाली कुछ लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और पैसे के लालच देकर उन्हें इस गंदे धंधे में लगा दिया.

मजदूरी करने वाली महिलाएं धंधे में शामिल: संगीता ने बताया रांची के रातू रोड और पंडरा इलाके में उसका गिरोह सक्रिय है. इसमें अधिकांश वैसी कम उम्र की महिलाएं हैं जो रोज मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती थी. ऐसी लड़कियों को अपने झांसे में लेना बेहद आसान होता था.

ग्राहक ने कम उम्र की लड़की मांगी तो नबालिग को कर दिया हवाले: पुलिस को दिए बयान में संगीता ने ही बताया है कि बालेश्वर भोक्ता नाम का एक व्यक्ति उसका नियमित ग्राहक था. बालेश्वर ने उसे लालच दिया था कि अगर वह कम उम्र की लड़कियों को उसके पास लाएगी तो उसे अधिक पैसा देगा. 7 फरवरी को बालेश्वर ने फोन कर उसे किसी लड़की का इंतजाम करने या फिर संगीता को ही अपने पास आने को कहा. क्योंकि संगीता प्रेग्नेंट थी इसलिए उसने नाबालिक दिव्यांग जो उसके पड़ोस में रहती थी उसे निशाना बनाया. संगीता दिव्यांग को मेला घुमाने के बहाने बहला फुसला कर अपने साथ ले गई और बालेश्वर के हवाले कर दिया.

नबालिग को अपने जाल में कैसे फंसाया: संगीता के साथ जिस्म के कारोबार में शामिल एक लड़की नाबालिग को जानती थी. संगीता ने उस लड़की को अपनी योजना में शामिल किया ताकि वह बहला-फुसलाकर दिव्यांग नाबालिग को उसके पास ला सके. पूरी योजना के साथ नाबालिग को यह कहा गया कि खलारी इलाके में सरस्वती पूजा का मेला लगा हुआ है क्या उसे वह देखने चलना है, नाबालिग लड़की झांसे में आ गई जिसके बाद संगीता और दूसरी आरोपी लड़की नाबालिग को अपने साथ लेकर खलारी चली गई. खलारी में 15 हजार रुपये बालेश्वर से लेकर दोनों ने नाबालिग को उसके हवाले कर दिया जहां एक निर्माणाधीन घर में बालेश्वर ने रातभर दिव्यांग नबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

घरवाले थे परेशान: इधर दिव्यांग नबालिग के घर से गायब होने के बाद उसके परिजन काफी परेशान थे, उन्होंने मामले को लेकर पंडरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. इसी बीच 8 फरवरी को नाबालिक किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी जिसके बाद परिजन थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई.

संगीता-बालेश्वर दोनों गिरफ्तार: मामले की जानकारी मिलते पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने पंडरा इलाके से संगीता और खलारी से बालेश्वर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

जिस्म के कारोबारियों की तलाश जारी: रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि आरोपी महिला के अनुसार ऐसे कई रैकेट राजधानी में चल रहे हैं. पुलिस इन रैकेट को ध्वस्त करने की कार्रवाई में लग गई है. सिटी एसपी के अनुसार मासूमों को बहला-फुसलाकर धंधे में शामिल किया जा रहा है. एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है ताकि मासूमों को जिस्म के कारोबार के दलदल में फंसने से बचाया जाए.

Last Updated : Feb 19, 2022, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.