ETV Bharat / state

ईडी दफ्तर अभेद्य किले में हुई तब्दील, सीएम से पूछताछ को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 2:21 PM IST

Ranchi ED zonal office Security. सीएम हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को ईडी पूछताछ करेगी. इसे देखते हुए ई़डी दफ्तर को अभेद्य किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है.

Ranchi ED zonal office Security
Ranchi ED zonal office Security

ईडी दफ्तर अभेद्य किले में हुई तब्दील

रांची: राजधानी रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ मामले को लेकर रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय को पूरी तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.

बैरिकेडिंग के साथ मोर्चा भी बनाया गया: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ईडी ऑफिस में दो गनर वाले मोर्चे का निर्माण तो पहले ही कर दिया गया था. उसके साथ ही पूरे ईडी दफ्तर के बाहर जाल लगा दिया गया था. शुक्रवार अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा चारों तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षा को और पुख्ता बना दिया गया है. सुरक्षा जांच के बिना अब कोई भी ईडी दफ्तर में प्रवेश नहीं कर पाएगा.

20 जनवरी को सीएम से होगी पूछताछ: रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ होनी है. पूछताछ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा था. ईडी के पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा सीएम हाउस, ईडी के रांची जोनल आफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर जो सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है.

ईडी के अधिकारियों को दोपहर 12 बजे पहुंचना है ईडी ऑफिस: मुख्यमंत्री ने जमीन घोटाले में ईडी को पूछताछ के लिए आठवें समन के बाद 20 जनवरी की तारीख दी थी. ईडी के अधिकारी शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे, इसके बाद आवास में ही सीएम से पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें:

ईडी को आदिवासी संगठनों की चेतावनी, सीएम के खिलाफ लिया एक्शन तो होगा विद्रोह, कल राजभवन के पास पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन

आदिवासी संगठनों के राजभवन मार्च में पारंपरिक हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं, जिला प्रशासन ने नहीं दिया है परमिशन

Last Updated : Jan 19, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.