ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र का दूसरा दिन आज, सरकार पेश करेगी मौजूदा वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:52 PM IST

Jharkhand Assembly Monsoon session
Jharkhand Assembly Monsoon session

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन हंगामे के पूरे आसार हैं. सदन के अंदर और बाहर माहौल काफी गर्म रहेगा. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसके लिए सारे इंतजाम किए गए हैं.

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सरकार आज सदन में मौजूदा वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. इसके अलावा सदन में सरकार के विपक्ष के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ेगा. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सदन में हंगामे के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः Monsoon Session First Day Highlights: सत्र के पहले दिन दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

मानसून सत्र के दूसरे दिन आज हेमंत सोरेन सरकार सदन में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. इसके अलावे सदन में प्रश्न काल के दौरान विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी. विपक्ष की तरफ से राज्य के मौजूदा हालात, गिरती कानून व्यवस्था और नियोजन नीति समेत अन्य मुद्दों पर सवाल पूछे जाएंगे.

सत्र को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से पूरी तैयारी है. विपक्ष हमलावर मूड में है तो सरकार भी विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए है. वहीं आज सदन के अंदर और बाहर माहौल गर्म ही नजर आने वाला है. विपक्ष अपनी मागों को लेकर सदन के अंदर और बाहर लगातार सवाल उठाते रहा है. वहीं झारखंड के इंडिया दलों के विधायक भी आज विधानसभा परिसर में धरना देते नजर आएंगे. इंडिया दलों के विधायक विधानसभा गेट नंबर 3 के सामने प्रदर्शन करेंगे. ये लोग मणिपुर हिंसा के विरोध प्रदर्शन करेंगे. मणिपुर और केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करेंगे.

राजनीतिक दलों के अलावा अन्य संगठनों की वजह से भी विधानसभा का माहौल गर्म रहेगा. सदन के अंदर जहां पक्ष-विपक्ष के बीच बहस होगी. वहीं सदन के बाहर कई लोग प्रदर्शन करेंगे. एक तरफ टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा के सामने अनशन करेंगे. वहीं बकाए वेतन और सात सूत्री मांग को लेकर राज्यभर की रसोईया एव संयोजिका प्रदर्शन करेंगी. वहीं सत्र को देखते हुए सारी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated :Jul 31, 2023, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.