ETV Bharat / state

लुकैयागढ़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन, टीपीसी नक्सलियों को खोज रही पुलिस

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:18 AM IST

Search operation in Lukaiyagadha forest
लुकैयागढ़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन

रांची के लुकैयागढ़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस की टीम ने जंगल के आसपास स्थित अस्पताल और नर्सिंग होम में नक्सलियों की तलाश की. लेकिन टीम को नक्सलियों का कोई सुराग नहीं मिला.

रांचीः झारखंड पुलिस ने नक्सलियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की खोज की जा रही है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश रांची पुलिस की टीम चैनगढ़ा के लुकैयागढ़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस टीम में झारखंड जगुआर, सैफ जवान के साथ साथ एसएसपी की क्यूआरटी टीम शामिल है.

यह भी पढ़ेंः रांची में कारोबारी से PLFI ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार

ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम ने जंगल में भ्रमण किया. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने जंगल के आसपास स्थित अस्पताल और नर्सिंग होम में नक्सलियों की तलाश की. लेकिन टीम को नक्सलियों का कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि इस इलाके में टीपीसी नक्सली संगठन सक्रिय है. इस संगठन पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा है कि जिले में सक्रिय एक-एक नक्सलियों को रांची पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. इसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि गुरुवार को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि टीपीसी का एरिया कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी और प्रवक्ता अरविंद तिवारी दस्ते के नक्सली लुकैया जंगल में कैंप किया है. इस सूचना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की फायरिंग के जबाव में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की टीम फायरिंग करते हुए आगे बढ़ने लगी, तो नक्सलियों का दस्ता घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला. इस दौरान दोनों ओर से 60 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने मौके पर से एक राइफल, 46 गोली, 27 खोखा, शराब की बोतल व अन्य चीजें बरामद की थी. पिछले कुछ दिनों पहले कांके में टीपीसी नक्सलियों ने इलाके में आगजनी कर अपनी धमक दिखा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.