ETV Bharat / state

पंचायत स्तर पर घर-घर की जाएगी स्क्रीनिंग और कोरोना जांचः रांची डीसी

author img

By

Published : May 17, 2021, 10:49 PM IST

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले. इसको लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर घर-घर स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी.

Screening and corona test will be done at the panchayat level from door to door
पंचायत स्तर पर घर-घर किया जाएगा स्क्रीनिंग और कोरोना जांच

रांचीः जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले. इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें संक्रमण की रोकथाम को लेकर योजना बनाई गई. साथ उपायों पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंःआखिर क्यों बिना वैक्सीन के घर लौटने को मजबूर हुए लोग, पढ़िए ये रिपोर्ट

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर पंचायत स्तर पर काम किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर दो टीम बनाई जाएगी. पहला टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी. इस दौरान किसी व्यक्ति में लक्षण मिलता है, तो शीघ्र कोरोना जांच कराया जाएगा.

घर-घर होगी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीम बनाए जाने के बाद घर-घर स्क्रीनिंग और जांच किया जाएगा. यह जिम्मेदारी एएनएम, आंगबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया की टीम को दी जाएगी. पंचायत की टीम प्रतिदिन रिपोर्ट भी सौंपेगी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि पर्याप्त संख्या में लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें. पंचायत स्तर पर बनाई गई टीम को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, हैंड ग्लव्स, मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.


कोरोना की तीसरी लहर को लेकर किया गया विमर्श

इसके साथ ही बैठक में कोरोना के तीसरी लहर को लेकर भी विमर्श किया गया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कहा है कि मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर योजना तैयार करें. बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में बबल वेंटिलेटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.