ETV Bharat / state

Cold in Jharkhand: राज्य में 14 जनवरी तक बच्चों के लिए स्कूल बंद!

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:37 PM IST

Etv Bharat
स्कूली बच्चे

झारखंड में क्लास 1 से 5 तक की पढ़ाई 14 जनवरी तक बंद रहेंगी(Schools closed for children in Jharkhand till January 14). कड़ाके की ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है. विभागीय सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 14 जनवरी तक सरकार और गैरसरकारी सभी स्कूलों में 1 से 5 तक पढ़ाई नहीं होगी.

रांचीः झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव है. इस स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड राज्य के सभी सरकारी गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) विद्यालयों और निजी विद्यालयों में क्लास 01 से क्लास 05 तक शैक्षणिक कार्य को 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है(Schools closed for children in Jharkhand till January 14). पहले सरकार ने शीतलहर के प्रकोप से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए पांचवी तक की कक्षाएं 08 जनवरी 2023 तक बंद रखने के फैसला लिया था. जिसे रविवार को विभागीय सचिव ने बढ़ाकर 14 जनवरी तक कर दिया.

ये भी पढ़ेंः झारखंड के प्राइमरी स्कूल 8 जनवरी तक रहेंगे बंद, प्राथमिक शिक्षा सचिव ने उपायुक्तों को भेजा पत्र


14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूलः इस संदर्भ में सचिव के रवि कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब राज्य के सभी सरकारी- गैरसरकारी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे और अब 16 जनवरी 2023 से सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित होंगी. सरकार के आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 01 से कक्षा 05 तक की पढ़ाई स्थगित रहने की स्थिति में भी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में उक्त अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे और ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करेंगे. गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा के आलोक में सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) विद्यालयों में पोषक क्षेत्र के बच्चों को इस अवधि में पूर्व की तरह मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, यह भी सुनिश्चित करना है.

राज्य में कड़ाके की पड़ रही है ठंडः झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और राज्य के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप है. राज्य में न्यूनतम तापमान डाल्टेनगंज में 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. रांची, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम सहित ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दशमलव 3 डिग्री सेल्सियस से 4.9 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा है.


मौसम केंद्र रांची ने आने वाले दिनों में भी राज्य में सुबह-सुबह धुंध और कोहरा बनने के साथ-साथ तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान लगाया है. मौसम केंद्र रांची ने 8 जनवरी और 9 जनवरी 2023 को राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जताई है. वहीं 8 जनवरी से 12 जनवरी तक राज्य में सुबह में धुंध के बाद आसमान मुक्तकता पहने और राज्य में तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. आने वाले दिनों में राज्य के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने का पूर्वानुमान मिलने के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी- गैरसरकारी स्कूलों में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.