ETV Bharat / state

RSS प्रचारक ने की जनसंख्या नियंत्रण की बात, कहा- जाति, धर्म से ऊपर उठ कर बनाया जाए कानून

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:17 PM IST

रांची में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से RSS के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इंद्रेश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की. जिसमें उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और भाषायी बंधनों से ऊपर उठकर यह कानून सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होना चाहिए.

statement by rss pracharak indresh kumar to implement population control act
रांची में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार का बयान

रांचीः जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर अपनी बातों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और भाषायी बंधनों से ऊपर उठकर यह कानून सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होना चाहिए.

जानकारी देते आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार

यह भी पढ़ेंःरांचीः छात्रों ने किया डीएसपीएमयू वीसी का घेराव, परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग

इस मौके पर डॉ इंद्रेश कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या विश्व के सामने और भारत के सामने एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि प्रकृति ने धरती पर जो-जो रिसोर्सेस दिए हैं, जो पहले थे. वहीं आज भी है. विश्व की कुल जनसंख्या का 16.5 प्रतिशत जनसंख्या भारत में है और विश्व में जो धरती उपलब्ध है. उसमें 3.5 प्रतिशत से ज्यादा धरती भारत में है, लेकिन इस लिहाज से जन संख्या बहुत अधिक हो गई है.

जनसंख्या बढ़ोतरी को कंट्रोल को लेकर प्रचार-प्रसार

डॉ इंद्रेश कुमा ने कहा कि सन 1857 में भारत का कुल क्षेत्रफल 83 लाख वर्ग किलोमीटर था और जनसंख्या 31 करोड़ से थोड़ी अधिक थी, वहीं, 1947 में ब्रिटिश रूल के दौरान भारत के विभाजन के बाद भारत में 31.5 लाख वर्ग किलोमीटर की भूमि बची. वहीं वर्ष 1950-55 में जनसंख्या 34 करोड़ थी, लेकिन आज उसी भारत की जनसंख्या 130 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जबकि भारत का क्षेत्रफल उतना ही है. ऐसे में कहीं ना कहीं, जो रिसोर्सेस पहले थे. वहीं अभी भी है, लेकिन जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में मानवता को बचाने के लिए हर जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर जनसंख्या बढ़ोतरी को कंट्रोल करने की जरूरत है और इसके लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.