ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए, संपर्क में आने वालों से सतर्क रहने की अपील

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:30 AM IST

झारखंड से दिल्ली लौटे झारखंड प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर संपर्क में आने वाले लोगों से एहतियान बरतने और जांच कराने की अपील की.

RPN Singh
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह

रांचीः झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी दी. आरपीएन ने संपर्क में आने वाले लोगों से भी चिकित्सीय एहतियात बरतने और अपनी जांच कराने की अपील की है.

RPN Singh meeting with congress leader in ranchi
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने मंगलवार को रांची के कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में ली थी बैठक(फाइल फोटो)

झारखंड के प्रमुख नेताओं के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह समेत अन्य नेताओं के बाद अब कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं. आरपीएन सिंह हाल ही में झारखंड से दिल्ली लौटे हैं. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी. इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस पर उन्होंने ट्वीट कर संपर्क में आने वाले लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.

ये भी पढ़ें-रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मेडिका में कराया गया भर्ती, रिम्स में चल रहा था इलाज

प्रदेश के कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से रांची में की थी मुलाकात

मंगलवार को झारखंड प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची के कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में सरकार में कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को कार्यकर्ताओं की बात सुनने समेत कई हिदायतें दी थीं. सिंह ने विधायकों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी. वहीं दुमका और बेरमो उपचुनाव की तिथि की घोषणा के बाद स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह ने स्टेट गेस्ट हाउस में आरपीएन सिंह से मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.