ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में गहनों की दुकान में लूट, करीब 25 लाख के आभूषण ले भागे अपराधी

author img

By

Published : May 5, 2022, 3:13 PM IST

Updated : May 5, 2022, 7:57 PM IST

रांची में गहनों की दुकान में लूट का मामला सामने आया है. लालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ग्राहक बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. करीब 25 लाख रुपये के आभूषण की लूट की बात सामने आ रही है.

robbery-in-jewellery-shop-in-ranchi-criminals-absconding-with-25-lakhs-jewelry
रांची

रांचीः राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित कंगन ज्वेलर्स में अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. ग्राहक बनकर आए तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दुकान से करीब 25 लाख रुपये के गहने और 50 हजार कैश लूट ली. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और नाकेबंदी कर अपराधियों के तलाश में जुटी हुई है.

रांची में गहनों की दुकान में लूट हुई है. दिनदहाड़े अपराधियों ने जेवर दुकान में ग्राहक बनकर आए और हथियार के बल पर पूरी दुकान लूट ली है. राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र के वर्धमान कंपाउंड स्थित कंगन ज्वेलर्स में तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बन कर पहुंचे थे. उस समय दुकान में जेवर दुकान के मालिक प्रेम केडिया, उनकी पत्नी कला देवी, बेटा कमल और बहू दीपिका चारों ही दुकान में मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

प्रेम केडिया का जेवर दुकान में ही एक कपड़े की भी दुकान है. उसी समय तीन युवक दुकान में आए और साड़ी दिखाने को कहा. प्रेम केडिया की पत्नी और बहू उन्हें साड़ी दिखाने लगीं जबकि प्रेम केडिया अपने बेटे के साथ जेवर वाले कॉर्नर में थे. थोड़ी देर तक तीनों युवक साड़ी देखते रहे उनमें से दो युवक ने अचानक अपनी कमर में रखे पिस्टल निकाल लिए और पूरे परिवार को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि चाकू पकड़े तीसरे अपराधी ने जाकर दुकान का दरवाजा बंद कर दिया.

robbery-in-jewellery-shop-in-ranchi-criminals-absconding-with-25-lakhs-jewelry
लूट की वारदात के बाद भागते अपराधी

हथियारों से लैस तीनों अपराधियों ने इसके बाद दुकान में लूटपाट करना शुरू कर दिया. अपराधियों ने 20 मिनट तक लूटपाट की और इस दौरान दुकान में रखे 100 ग्राम सोना, सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार नकद एक उजले रंग के बोरे में भर लिया. भागने से पूर्व तीनों अपराधियों ने केडिया और उनके परिवार को यह धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो सबको एक साथ गोली मार दी जाएगी. लूटपाट करने के बाद तीनों अपराधी एक काले रंग की पल्सर बाइक से फरार हो गए.

दो दिन से कर रहे थे रेकीः कंगन जेवर दुकान के मालिक प्रेम केडिया ने बताया कि जिन अपराधियों ने उनके दुकान में लूटपाट की है, वो पिछले दो दिनों से कुछ ना कुछ खरीदारी करने के लिए उनकी दुकान में आ रहे थे. असल में तीनों अपराधी दो दिन से दुकान की रेकी कर रहे थे ताकि मौका मिलते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सके. गुरुवार की दोपहर वो पूरी तैयारी के साथ आए और लूट को अंजाम दे दिया.

robbery-in-jewellery-shop-in-ranchi-criminals-absconding-with-25-lakhs-jewelry
CCTV में कैद हुए अपराधी

सीसीटीवी में नजर आए अपराधीः लूट की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची जांच के क्रम में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. जिसमें तीनों अपराधी साफ नजर आ रहे हैं. हालांकि लूटपाट करने वाले अपराधी मास्क पहने हुए हैं, इसलिए उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस लूट में कुछ बाहर के अपराधियों का हाथ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करवाने की पुलिस कोशिश कर रही है. सिटी एसपी अंशुमान के नेतृव में एक एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमे सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार और एसएसपी की क्यूआर्टी शामिल है.

Robbery in jewellery shop in Ranchi
दुकान की तस्वीर

इस दुकान में पहले भी हुई है लूटः कंगन ज्वेलर्स में इससे पहले भी दो बार लूट हो चुकी है. साल 2008 और 2013 में भी हथियारबंद अपराधियों ने यहां लूटपाट की थी. 2008 में तो 50 लाख से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. एक बार फिर से गुरुवार को इसी दुकान को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया गया है. जिसमें अपराधियों ने करीब 25 लाख के गहने और 50 हजार नकद की लूट की है.

Last Updated : May 5, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.