ETV Bharat / state

Dumri By Election 2023: डुमरी उपचुनाव के लिए राजद ने कसी कमर, झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के प्रचार के लिए बनाई तीन कमेटी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 10:21 PM IST

डुमरी उपचुनाव को लेकर राजद ने भी कमर कस ली है. राजद नेता इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं. इसे लेकर राजद ने तीन कमेटी का भी गठन किया है.

RJD formed three committees for Dumri by election
RJD formed three committees for Dumri by election

रांची: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने रविवार को डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तीन राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया है. सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद की इस कमेटी का नेतृत्व पूर्व विधायक और प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव को सौंपा गया है. कमेटी गठन की जानकारी देते हुए प्रधान प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व में कमेटी डुमरी में बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार करेगी.

ये भी पढ़ेंः Dumri By Election: लगातार दूसरे दिन चुनाव प्रचार करने बोकारो पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एनडीए को बताया नालायक बेटा

ये है राजद की पहली कमेटीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई पहली कमेटी के संयोजक प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव हैं. इस कमिटी में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदेव सिंह, डॉ मनोज कुमार, मनोज कुमार पांडेय, रंजन कुमार, इम्तियाज हुसैन वारसी, नाथेश्वर ठाकुर, बुद्धनारायण यादव, रामजीत यादव, रवि यादव और संजय कुमार गिरि हैं.

प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष के नेतृत्व में दूसरी कमेटीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में महिला वोटरों को जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी की ओर गोलबंद करने के लिए प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष रानी कुमारी के नेतृत्व में 9 महिला नेताओं की कमेटी बनाई गई है. इसमें रानी कुमारी के साथ-साथ प्रियंका वर्मा, गुलशन खातून, पिंकी देवी, ह्रदया यादव, रूबीना खातून, सोनम देवी, अनवरी खातून और अमरजीत कौर का नाम शामिल है.

बेबी देवी की जीत के लिए तीसरी कमेटी भीः राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में झामुमो प्रत्याशी की जीत के लिए अपने स्थानीय और आसपास के जिलों के नेताओं की भी एक अलग कमेटी बनाई है. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, कोडरमा के शिवनाथ यादव, जावेद अख्तर, रोहित मेहता, शिवशंकर वर्णवाल, मुमताज आलम, एनामुल हक और बरकट्ठा के शाहनूर आलम को जगह मिली है. ये तीनों कमेटी बेबी देवी को विशाल जीत दर्ज कराने के लिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन करेगी और हर दिन की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भी देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.