ETV Bharat / state

क्लास बंक करने पर माता-पिता होंगे तलब, रिम्स अभिभावकों से करेगा स्टूडेंट्स की शिकायत

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:24 PM IST

RIMS will complain to parents for bunking classes
क्लास बंक करने पर माता-पिता होंगे तलब

क्लास बंक करने पर अब रिम्स, स्टूडेंट्स के माता-पिता को तलब करेगा और स्टूडेंट्स की शिकायत करेगा. रिम्स प्रबंधन का कहना है कि छात्र-छात्राओं की इस आदत से सिलेबस कंप्लीट होने में दिक्कत होगी.

रांची: रिम्स में एडमिशन लेने के बाद छात्र-छात्राओं के क्लास बंक करने की आदत से रिम्स प्रबंधन खफा है. अब रिम्स प्रबंधन ऐसे छात्र-छात्राओं की अभिभावकों से शिकायत करेगा. रिम्स के एकेडमिक डीन डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि इससे एमबीबीएस का सिलेबस कंप्लीट कराने में दिक्कत हो रही है. इससे छात्रों को भी नुकसान हो रहा है.


ये भी पढ़ें-बंद है रिम्स के कार्डियक सर्जरी विभाग का ऑपरेशन थिएटर, प्रबंधन ने कहा- मरीज हित में फैसला

दरअसल, रिम्स के एकेडमिक डीन डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि कुछ महीनों से यह देखा जा रहा है कि 2 से 3 दिनों की छुट्टियों के दौरान भी स्टूडेंट्स कैंपस को छोड़ घर चले जाते हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र क्लास से गायब रहते हैं, जिससे छात्रों को तो परेशानी होती ही है. शिक्षकों को भी परेशानी होती है. आज से कुछ वर्ष पहले तक मेडिकल स्टूडेंट्स को जो पाठ्यक्रम डेढ़ से दो वर्ष में पढ़ाया जाता था, वह एक वर्ष में पढ़ाया जाना है. इसीलिए प्रोफेसरों को भी कुछ छात्रों के लिए दोबारा पढ़ाना समस्या है. उन्होंने कहा कि यदि छात्रों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो निश्चित रूप से परीक्षा में उनके परिणाम खराब आएंगे और इससे कॉलेज की छवि गिरेगी. इसलिए क्लास बंक करने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकों को कॉलेज बुलाकर शिकायत की जाएगी. साथ ही क्लास बंक करने की वजह से जो सिलेबस छूट जाएगा उसे दोबारा नहीं पढ़ाया जाएगा.

क्या कहते हैं शिक्षक
रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास ने बताया कि रिम्स प्रबंधन के सभी वरिष्ठ प्रोफेसर छात्रों के अभिभावक की तरह हैं, उनका जो भी आदेश होगा उसको मानना हमारा फर्ज है. लेकिन जिस प्रकार से रिम्स प्रबंधन ने आदेश देकर अभिभावकों को बुलाकर शिकायत करने और छूटी हुई पढ़ाई दोबारा नहीं पढ़ाने की बात की हैं. इससे सीधे तौर पर छात्रों को नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि प्रबंधन के इस आदेश को लेकर जेडीए और अन्य चिकित्सा संगठन रिम्स के अधिकारियों से बात करेंगे ताकि छात्रों के हित में निर्णय लिया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.