ETV Bharat / state

RIMS के टीचर और सीनियर रेजिडेंट को नहीं देना होगा अर्थदंड, उप सचिव ने रिम्स के निदेशक को लिखा पत्र

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:25 AM IST

झारखंड में बने 3 नए मेडिकल कॉलेजों में योगदान करने वाले सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर को अर्थदंड भुगतान अब नहीं करना होगा. राज्य सरकार के उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स के निदेशक को पत्र लिखकर यह निर्देश जारी किया है.

RIMS के टीचर और सीनियर रेजिडेंट को नहीं देना होगा अर्थदंड

रांची: राज्य सरकार के उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स के निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य में बने 3 नए मेडिकल कॉलेजों में योगदान करने वाले सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर को अर्थदंड का भुगतान अब नहीं करना होगा.

देखें पूरी खबर

अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह को पत्र जारी करते हुए कहा कि सेवा अवधि में त्यागपत्र देने वाले ट्यूटर और सीनियर रेजिडेंट को अर्थदंड में छूट देते हुए विरमित किया जाए. उन्होंने कहा कि रिम्स में पूर्व से कार्यरत वैसे ट्यूटर और सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति सहायक प्रधानाध्यापक के रूप में हजारीबाग दुमका और पलामू मेडिकल कॉलेज में हुई है.

इसे भी पढ़ें:- रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग ने किया नया मिसाल कायम, 22 मरीजों का किया सफलतापूर्वक प्रोसिजर

वहीं, रिम्स डेंटल कॉलेज में सत्र (2019-20) में दाखिला लेने वाले उन छात्रों का जिनका चयन राज्य के 3 नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए हुआ है, उन्हें अर्थदंड नहीं देना होगा. वैसे छात्रों को बिना किसी अर्थदंड के स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा, जबकि बीडीएस और एमबीबीएस के नामांकित छात्रों को बीच सत्र में कॉलेज छोड़ने पर 20 लाख रुपए अर्थ दंड देने का प्रावधान है, लेकिन नए सत्र के छात्रों को 3 नए मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए अर्थदंड में छूट दी जाएगी. बीडीएस के लिए मॉप अप राउंड की काउंसलिंग 1 से 6 सितंबर तक होगी, काउंसलिंग में चयनित छात्र 12 सितंबर तक पाठ्यक्रम में योगदान दे सकेंगे.

Intro:सरकार के उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स निदेशक को पत्र लिखकर निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में बने 3 नए मेडिकल कॉलेजों में योगदान करने वाले सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर को अर्थदंड का भुगतान अब नहीं करना होगा।

स्वास्थ विभाग के उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह को पत्र जारी करते हुए कहा कि सेवा अवधि में त्यागपत्र देने वाले ट्यूटर व सीनियर रेजिडेंट को अर्थदंड में छूट देते हुए विरमित किया जाए।


Body:उन्होंने कहा कि रिम्स में पूर्व से कार्यरत वैसे ट्यूटर व सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति सहायक प्रधानाध्यापक के रूप में हजारीबाग दुमका और पलामू मेडिकल कॉलेज में हुई है।

वहीं रिम्स डेंटल कॉलेज में सत्र (2019-20) में दाखिला लेने वाले उन छात्रों का जिनका चयन राज्य के 3 नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए हुआ है उन्हें अर्थदंड नहीं देना होगा। वैसे छात्रों को बिना किसी अर्थदंड के स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।जबकि बीडीएस एवं एमबीबीएस के नामांकित छात्रों को बीच सत्र में कॉलेज छोड़ने पर 20 लाख रुपए अर्थ दंड देने का प्रावधान है, लेकिन नए सत्र के छात्रों को 3 नए मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए अर्थदंड में छूट दी जाएगी।




Conclusion:बीडीएस के लिए मॉपअप राउंड की काउंसलिंग 1 से 6 सितंबर तक होगी, काउंसलिंग में चयनित छात्र 12 सितंबर तक पाठ्यक्रम में योगदान दे सकेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.