ETV Bharat / state

रांची में एफसीआई गोदाम से दो हजार बोरा चावल-गेहूं चोरी, पुलिस तक पहुंचा मामला

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:54 PM IST

Rice wheat sacks stolen from FCI godown in Ranchi
Rice wheat sacks stolen from FCI godown in Ranchi

रांची में एफसीआई गोदाम (Theft from FCI Godown in Ranchi) से चावल और गेहूं की बोरियों की चोरी हो गई है. इस बाबत चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया में स्थित एफसीआई गोदाम (Theft from FCI Godown in Ranchi) से 2078 बोरा चावल और गेहूं गायब हो गए हैं. इतने बड़ी मात्रा में चावल और गेहूं के बोरे कैसे गायब हो गए यह बड़ा सवाल बना हुआ है. मामले को लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.



क्या है पूरा मामला: एफसीआई के डिविजनल मैनेजर नीरज कुमार के द्वारा रांची के चुटिया थाना (Chutia Police Station) में दिए गए आवेदन में यह बताया गया है कि कुछ दिनों से गोदाम से चावल और गेहूं गायब हो रहे थे. सूचना मिलने पर जब स्टॉक चेक करवाया गया तो अधिकारी चौंक गए क्योंकि लगभग 2000 बोरा चावल और गेहूं गोदाम से गायब पाए गए. नीरज कुमार के अनुसार कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अनाज गायब किए गए हैं. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि चावल के 1716 बोरे गायब हैं जबकि गेहूं के 362 बोरे. कुल मिलाकर गोदाम से दोनों अनाज की 2078 बोरियां गायब हैं.

तीन कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज: डिविजनल मैनेजर नीरज कुमार ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि एफसीआई में कार्यरत 3 कर्मचारी जिनमें अभय कुमार लकड़ा, बिहारी लकड़ा और रामचंद्र उरांव की मिलीभगत से ही अनाज की बोरियां गायब की गई है, ऐसे में इन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए.



जांच में जुटी पुलिस: वहीं दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद चुटिया थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी कर अनाज की चोरी की गई है. जिन कर्मचारियों और अधिकारियों पर शंका जताई गई है उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.