ETV Bharat / state

Jharkhand News: 15 लाख का इनामी माओवादी इंदल आज पुलिस के समक्ष करेगा सरेंडर, इंदल पर विभिन्न थानों में 100 से अधिक मामले हैं दर्ज

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:50 PM IST

Updated : May 4, 2023, 8:51 AM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/03-May-2023/jh-ran-02-atmsmrpan-photo-7200748_03052023213534_0305f_1683129934_589.jpg
Maoist Surrender Policy In Jharkhand

15 लाख का इनामी माओवादी इंदल आज पुलिस के समक्ष करेगा सरेंडर करने वाला है. यह भाकपा माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

रांची: भाकपा माओवादी को एक और बड़ा झटका आज लगने वाला है. 15 लाख के इनामी रीजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू गुरुवार को आईजी अभियान के सामने आधिकारिक रूप से सरेंडर करेगा. आज इंदल गंझू रांची आईजी कार्यालय में वरीय अधिकारियों के सामने सरेंडर करेगा. 15 लाख का ईनामी इंदल बीते दिनों चतरा में पुलिस मुठभेड़ में शामिल था. इस मुठभेड़ में पांच शीर्ष नक्सली मारे गए थे. मुठभेड़ के दौरान इंदल किसी तरह भाग कर बिहार पहुंचा गया था. बिहार में वह खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया था. इसके बाद झारखंड पुलिस के समक्ष उसने सरेंडर करने की बात कही है.

ये भी पढे़ं-जिस खाकी से नफरत थी-आज वही वर्दी बना जीने का सहारा, मिलिए और जानिए पूर्व नक्सली रामपदो की कहानी

माओवादी इंदल के खिलाफ 100 से अधिक मामले हैं दर्जः इंदल के खिलाफ बिहार- झारखंड में 100 से अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं. उग्रवादी इंदल मूल रूप से बिहार के गया के इमामगंज के असरैना गांव का रहने वाला है.इंदल के सरेंडर से माओवादियों का प्रभाव मध्यजोन में कमजोर होगा. यह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

माओवादी संगठन को मध्य जोन में बड़ा नुकसान: पिछले एक महीने के दौरान भाकपा माओवादियों को मध्य जोन में बड़ा झटका लगा है. लावालौंग में दो सैक कमांडरों समेत पांच इनामी माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद इंदल ने सरेंडर करने जा रहा है. वहीं इसी महीने चार इनामी नक्सलियों ने भी चतरा में हथियार डाल दिए थे. एक माह में पांच शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने और एक साथ साथ चार-चार इनामी माओवादियों के सरेंडर करना पुलिस महकमा के लिए राज्य स्तर पर अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.अब इंदल की आधिकारिक सरेंडर से झारखंड पुलिस का मनोबल और बढ़ेगा.

Last Updated :May 4, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.