ETV Bharat / state

दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर क्या है पुलिस की तैयारियां, डीजीपी लेंगे जिलों के एसपी से जानकारी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 8:17 PM IST

People protest against PDS dealer in Giridih
People protest against PDS dealer in Giridih

दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 अक्टूबर को डीजीपी के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले डीजीपी राज्य से सभी एसपी और बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी लेंगे. Review of security arrangements in Jharkhand.

रांची: आगामी पर्व-त्यौहार के दौरान राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के द्वारा किस तरह की प्लानिंग और तैयारी की गई है इसका जायजा 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस अधिकारियों से लेंगे. मुख्यमंत्री की समीक्षा से पूर्व एक दिन पहले बुधवार को राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह पुलिस की तैयारियों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय में करेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड को मिले 53 डीएसपी-जिला समादेष्टा, सीएम हेमंत सोरेन बोले- उम्मीद है आप राज्य की जनता को निराश नहीं करेंगे

13 अक्टूबर को सीएम करेंगे समीक्षा, 12 को डीजीपी: राज्य में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 अक्तूबर को प्रोजेक्ट भवन में करेंगे. सीएम की बैठक के पहले बुधवार को इसी मामले में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी रेंज डीआईजी और जिलों के एसपी के साथ समीक्षा बैठक होगी. पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी रेंज डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर बुधवार के दिन के 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है. बैठक में डीजीपी के अलावा मुख्यालय के वरीय पुलिस अधिकारी, रांची डीआईजी और एसएसपी मुख्यालय में ही मौजूद रहेंगे.

क्या है मीटिंग का एजेंडा: डीजीपी की बैठक के दौरान विधि व्यवस्था की समान्य तैयारियों के साथ साथ अपराध नियंत्रण, शांति समिति की बैठक, उग्रवादियों की पहचान, सीआरपीसी की धारा 107 के तहत वारंट के क्रियान्वयन, अवैध खनन, अवैध मादक पद्धार्थ और शराब की तस्करी, भूमि विवाद से जुड़े मामले, निर्बाध बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता के साथ साथ पूजा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के विषयों पर चर्चा की जाएगी. डीजीपी ने रेंज डीआईजी स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह संबंधित बिंदुओं पर जिलवार तैयारी की रिपोर्ट दें. इन विषयों पर बुधवार को चर्चा के बाद सीएम की बैठक में संबंधित जानकारी रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.