ETV Bharat / state

मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान को भाजपाइयों ने सराहा, भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक मजबूती को लेकर हुई बैठक

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 9:05 PM IST

रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा ने संगठनात्मक मजबूती को लेकर एक बैठक आयोजित की. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान को डब्लूएचओ ने सराहा है. बैठक में कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा गया.

भाजपाइयों
भाजपाइयों

रांचीः झारखंड भाजपा की ओर से संगठनात्मक मजबूती को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ,विधायकों जिलाध्यक्षों और नगर निकाय के अध्यक्ष शामिल हुए. इस बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा के अलावा आगामी कार्यक्रमों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के नेताओं को चुनाव के आश्वासन के साथ पीएम की सर्वदलीय बैठक समाप्त

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने 21 जून से पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ किये गए मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना की.

देखें पूरी खबर

दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में कोविड से निपटने के लिये किये गए प्रयासों को दुनिया में सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले चरण से ही कम संसाधनों में भी देश को महामारी से बचाया यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवम दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है.

एक तरफ देश में आवश्यक मेडिकल सुविधा को बढ़ाना, आवश्यक दवाइयां, रेमडेसिविर, ऑक्सीजन,सिलिंडर, वेंटिलेटर की आपूर्ति, कोरोना बेड को बढ़ाना जैसे कार्य को तेजी से धरातल पर उतरना, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन अभियान को भी तेजी से आगे बढ़ना. यह सब यदि संभव हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे करिश्माई नेतृत्व के कारण.

टीकाकरण अभियान को डब्लूएचओ ने सराहा

उन्होंने कहा कि पीएम केअर फंड से देश मे एक लाख से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदे गए, डेढ़ लाख ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद हुई, देश भर के अस्पताल में 50 हजार वेंटीलेटर दिए गए. ऑक्सीजन की आपूर्ति जल, थल एवम आकाश तीनों मार्ग से आपूर्ति की गई.

लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन 10 गुना बढ़ाया गया, रेलवे ने 443 ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाईं, वही वायुसेना ने 1800 उड़ाने भरीं, आवश्यक दवाओं के उत्पादन में 10 से 20 गुना तक की बृद्धि की गई.

दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान की डब्लूएचओ ने सराहना की है. आज भारत विश्व के स्वदेशी टीका के निर्माण विकसित देशों के साथ खड़ा है. नौ महीने में भारत ने स्वदेशी टीका का निर्माण कर दुनिया को अचंभित कर दिया और यह हुआ भारत के वैज्ञानिकों के प्रयासों के साथ प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया सराहनीय कार्य

पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार जब कफन बांटने की तैयारी कर रही थी ऐसे समय में भाजपा कार्यकर्ता गरीबों,जरूरत मंदों की सेवा में जुटकर,भोजन,मास्क,राशन,सैनिटाइजर,दवाइयां बांट रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के बीच तीन हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया.

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने केवल जनता को दिग्भ्रमित किया है. टीका के संबंध में कांग्रेस नेताओं के बयान को कभी माफ नही किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कार्यक्रमों को भटकाने और लटकाने का काम किया है. कांग्रेस और उनके समर्थन से चल रही सरकारों में वैक्सीन की सर्वाधिक बर्बादी हुई है.

बैठक को संबोधित करते हुए नेता विधायक दल के नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोरोना संक्रमण जब सर्वोच्च स्तर पर था उस वक्त सर्वाधिक मौतें झारखंड में हुई और यह सब हुआ राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुविधा का भी सदुपयोग नहीं हुआ.

एक साल तक वेंटिलेटर को कूड़ेदान में रख दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर रहे थे बल्कि केंद्र सरकार की पहल पर दूसरे राज्यों को जा रहीं ऑक्सीजन ट्रेन को झंडी दिखाकर फोटो खिंचवा रहे थे.

राज्य सरकार पर साधा निशाना

बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब इस सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जाता है तो उसे मुकदमा दर्ज कर दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी भूमिका निभानी है. हमें केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचानी है, अनाज की लूट को रोकना है.

वहीं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों कार्यक्रमों का प्रबल विरोध करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केस मुकदमो, गोली डंडों से नहीं डराया जा सकता. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन के माध्यम से गरीबों की सेवा की और रक्तदान किया. साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हजारों की संख्या में खेतों में उतरकर सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया.

सभी अभियानों में शामिल रहे कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ता राष्ट्र की सेवा में सतत प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की सेवा के साथ बड़ी संख्या में चल रहे वृक्षारोपण अभियान, प्लास्टिक मुक्त जलस्रोत अभियान से पार्टी ने समाज को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रदेश के सभी बूथ को टीकाकरण युक्त बूथ बनाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि कोरोना से छुटकारा पाने का एक मात्र समाधान तेजी से टीकाकरण है. उन्होंने टीकाकरण जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रदीप वर्मा ने किया. अतिथियों का स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता एवम गुंजन यादव ने किया.

Last Updated : Jun 24, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.