ETV Bharat / state

Jharkhand News: गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, विदेश में बैठ कर फैला रहा दहशत

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:48 AM IST

गैंगस्टर प्रिंस खान पर पुलिस शिकंजा कस रही है. फिलहाल उसके विदेश भागने की खबर है. उसे पकड़ने के लिए झारखंड पुलिस जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी.

design image
डिजाइन इमेज

रांचीः झारखंड पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर धनबाद का प्रिंस खान विदेश भाग चुका है. गैंग्स ऑफ वासेपुर से ताल्लुक रखने वाले कुख्यात प्रिंस खान पर जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा. इस संबंध में सीबीआई ने झारखंड पुलिस से प्रिंस के खिलाफ रेड या ब्लू कार्नर नोटिस जारी करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान का वीडियो वायरल, विधायक पूर्णिमा सिंह के पक्ष में सिंह मेंशन को दे रहा धमकी

झारखंड पुलिस ने लिखा था सीबीआई को पत्रः गौरतलब है कि धनबाद का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान के विदेश भागने की खबर के बाद झारखंड पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखा था. जिसके बाद सीबीआई ने झारखंड पुलिस को पत्र भेजकर बताया है कि राज्य पुलिस के द्वारा इस मामले में रेड या ब्लू कार्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सीबीआई को भेजे. जिसके बाद इंटरपोल से प्रिंस खान के खिलाफ रेड या ब्लू कार्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा. प्रिंस खान के बारे में झारखंड एटीएस को सूचना मिली थी कि वह विदेश भाग गया है. जानकारी के अनुसार धनबाद पुलिस के सहयोग से ही प्रिंस ने अपना पासपोर्ट बनवाया था, फिलहाल वह किसी खाड़ी या इस्लामिक देश मे पनाह लिए हुए है.

सीबीआई की मदद मांगी गई है एटीएस के द्वाराः झारखंड एटीएस ने प्रिंस खान के विदेश भागने के बाद इस मामले में सीबीआई की मदद लेने के लिए स्टेट की नोडल एजेंसी सीआईडी को पत्र भेजा था. जिसके बाद सीआईडी ने इंटरपोल से मदद लेने के लिए सीबीआई से पत्राचार किया था. इसी पर आगे की कार्रवाई करते हुए अब सीबीआई ने झारखंड पुलिस को नोटिस का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.

क्या है रेड या ब्लू कार्नर नोटिसः रेड कॉर्नर नोटिस के जरिये इंटरपोल के सदस्य देशों द्वारा आवेदन किया जाता है कि किसी ऐसे अपराधी को दुनिया भर में खोजा जा सके, जिसका प्रत्यर्पण या इसी तरह का कानूनी एक्शन पेंडिंग है. तलाश के बाद उसकी प्रोविजनल गिरफ्तारी संभव हो सकती है. इस नोटिस में अपराधी की पहचान और हुलिये से जुड़ी जानकारी होती है. जैसे नाम, फर्जी नाम, ज्ञात जन्मतिथि, बालों और आंखों का रंग. साथ ही उसके अपराधों की जानकारी भी एजेंसी को देनी होती है, मसलन अपराधी किस तरह के जुर्म में संलिप्त रहा है. रेड कॉर्नर इंटरपोल द्वारा अपराधी की खोज के लिए जारी किए जाने की नोटिस है, जबकि ब्लू कॉर्नर के जरिये इंटरपोल किसी अपराधी के बारे में जानकारी जुटाता है. इंटरपोल अपने किसी सदस्य देश से किसी अपराधी की पहचान, लोकेशन या उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारियां मांगने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है.

पुलिस के लिए बना हुआ है चुनौतीः धनबाद में गैंग्स आफ वासेपुर का आतंक है. प्रिंस खान इसी गैंग से ताल्लुक रखता है. अब यह धनबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. झारखंड एटीएस की टीम इसे गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन अब यह जानकारी मिली है कि प्रिंस खान भारत से बाहर बैठकर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है और वहीं से धनबाद में हत्या तक करवा रहा है. हत्या, रंगदारी जैसे तीन दर्जन मामले प्रिंस खान पर दर्ज हैं लगातार वह वीडियो जारी कर कारोबारियों को धमकी देता है और उनसे रंगदारी वसूलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.