ETV Bharat / state

झारखंड के मंत्री, पूर्व विधायक और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड, करोड़ों के गहने, 30 लाख नकद बरामद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 7:51 AM IST

झारखंड में ईडी की रेड में भारी मात्रा में गहने और नकद रुपए बरामद हुए हैं. मंत्री रामेश्वर उरांव सहित विभिन्न कारोबारियों और नेताओं के यहां कुल 32 ठिकानों पर ईडी ने रेड डाला है. साथ ही इस छापेमारी में ईडी को कई सबूत भी मिले हैं, जो बड़े रसूखदारों के मिलीभगत को उजागर करते हैं.

Recovery from Ed raid in jharkhand
Recovery from Ed raid in jharkhand

रांची: झारखंड में सिंडिकेट बनाकर शराब के ठेके हासिल करने से जुड़े मामले में ईडी ने सोमवार को झारखंड और बंगाल में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के यहां दबिश दी. योगेंद्र के शराब सिंडिकेट में पक्ष, विपक्ष के नेताओं और आईपीएस अधिकारी के करीबी कारोबारियों की संलिप्तता के साक्ष्य ईडी को मिले हैं. छापेमारी के क्रम में विनय सिंह के आवास से करोड़ों के जेवरात मिले हैं, जबकि वित्त मंत्री के आवास से 30 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ED Team Raid In Jamtara: ईडी की टीम ने की शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी, 12 घंटे तक दस्तावेजों को खंगाला

महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद: जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सैकड़ों बैंक खाते, हार्ड डिस्क, डिजिटल एवीडेंस और अरबों के निवेश की जानकारी ईडी को मिली है. ईडी की छापेमारी झारखंड के रांची, हजारीबाग, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, दुमका और गिरिडीह जिले में हुई. वहीं बंगाल के 24 परगना और कोलकाता के अलीपुर में भी ईडी ने छापेमारी की. खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी. सोमवार की सुबह सात बजे ईडी की टीम ने राज्य सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव के रागिनी विल्ला बरियातू स्थित आवास में भी छापेमारी की. रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव की वजह से मंत्री के आवास पर छापेमारी हुई. जहां ईडी की टीम को मंत्री के आवासीय कार्यालय से 30 लाख रुपए कैश मिले.

ईडी की पूछताछ जारी: इस मामले में ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. योगेंद्र तिवारी से भी ईडी पूछताछ कर रही है. ईडी ने भाजपा के गिरिडीह से विधायक रहे निर्भय शाहबादी और उनके बेटे के शाहाबादी हाउस स्थित गिरिडीह के आवास पर भी छापेमारी की. दोनों भी शराब कारोबार में योगेंद्र तिवारी के पार्टनर रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पोते अभिषेक आनंद झा के देवघर स्थित आवास, भाजपा नेता अमर टेकरीवाल के गोड्डा स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. अभिषेक झा साल 2009 में मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. नेक्सों के मालिक विनय सिंह के यहां से करोड़ों के गहने बरामद किए गए हैं.

एक साथ कई केस को जोड़ ईडी ने दर्ज किया ईसीआईआर: ईडी ने शराब सिंडिकेट बनाकर ठेके हासिल करने से जुड़े केस में कई प्राथमिकियों को मिलाकर ईसीआईआर दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, योगेंद्र तिवारी के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी से जुड़े कई कांड दर्ज हैं. इसके अलावे बालू तस्करी, देवघर में जमीन हथियाने से जुड़े कांडों में भी वह आरोपी रहा है. ईडी ने योगेंद्र पर दर्ज सारे कांडों को जोड़ते हुए एक ईसीआईआर दर्ज की है.

कहां-कहां ईडी का छापा

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी व अमरेंद्र तिवारी के इन ठिकानों पर छापा

  1. तिवारी के देवघर स्थित गोदाम जो होटल सिद्धार्थ के समीप है
  2. देवघर के बंपास टाउन स्थित तिवारी का आवास
  3. मैहर डेवलपर्स, वसुंधरा गार्डन, फ्लैट नंबर- 902 ए
  4. मेसर्स मैहर डेवलपर्स के विजयपुर, दुमका आफिस
  5. मेसर्स सारण अल्कोहल प्राइवेट लिमिटेड, डिस्टीलरी रोड, दुमका
  6. दुमका मुफ्फसील में शराब गोदाम जो खाता नंबर 91 पर अवस्थित है
  7. मेसर्स तिवारी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, एयरपोर्ट रोड, दुमका
  8. मेसर्स संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डी-2 हरमू हाउसिंग स्थित कार्यालय व योगेंद्र तिवारी के आवास
  9. योगेंद्र तिवारी के भाई अमरेंद्र तिवारी के बेकरबांध, कौशिकी राधिका रीजेंसी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापा
  10. अमरेंद्र व योगेंद्र तिवारी के महिजाम स्टेशन रोड स्थित दो अलग अलग आवास
  11. मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का आवास रागिनी विल्ला, बरियातू
  12. नेक्सजेन के मालिक विजय कुमार सिंह का ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट
  13. श्रवण जालान का जालान रोड, रांची अपर बाजार स्थित घर
  14. विकास कुमार अग्रवाल, 95 केबी मार्ग, नीयर खजांची तालाब, बोडाम बाजार, हजारीबाग
  15. रीतेश कुमार शर्मा, आलौकिक हाईट्स एलएलपी के पार्टनर के ग्रेवाल अपार्टमेंट, बेकरबांध, धनबाद स्थित आवास पर छापा
  16. उमाशंकर सिंह, चांदनी चौक, ओबरिया रोड, हटिया स्थित आवास
  17. गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी व उनके बेटे वैभव शाहबादी का गिरिडीह स्थित का शाहाबादी हाउस, डॉक्टर लेन मटकपुर, गिरिडीह
  18. गोड्डा में पूर्व विधायक मनोहर टेकरीवाल के भाई अमर टेकरीवाल का आवास, हाउस नंबर 169, जमुआ थाना नंबर- 516
  19. बरनाली राय, सुकांता पाली बोरल, राजपुर, 24 परगना, बंगाल
  20. मनीष डालमिया व विजय डालमिया (निदेशक मेसर्स मनीष कॉ प्राइवेट लिमिटेड) के डालमिया हाउस, 392, ब्लॉक जी, न्यू अलीपुर, कोलकाता आवास
  21. हरि कृष्णा चौधरी व अनिल चौधरी (निदेशक विक्रम फाइनेंस सर्विस लिमिटेड) के अलीपुर कोलकाता स्थित आवास
  22. तनिष्क शोरूम, टाटा चौक, भागलपुर रोड, दुमका
  23. प्राणतोष मिश्रा, दंगल पाडा, हिजला रोड, दुमका
  24. पप्पू शर्मा, कुम्हार पाडा, दुमका
  25. अनिल कुमार सिंह, कुम्हार पाडा, दुमका
  26. आरती राय चौधरी, राय बंगला निवासी, कास्टियर्स टाउन, देवघर
  27. अजय केसरी, 14 राम मंदिर रोड, देवघर
  28. विवेक मिश्रा, राय बंगाल आश्रम, केसन रोड, देवघर
  29. भाजपा नेता अभिषेक झा, बीएन झा पथ, देवघर टाउन
  30. कांग्रेस नेता मुन्नम सहाय, हाउस नंबर 21, वार्ड नंबर 7, परमेश्वर दयाल रोड, बारमसिया
Last Updated : Aug 24, 2023, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.