ETV Bharat / state

गांडेय सीट पर उपचुनाव के लिए सीईओ कार्यालय ने भेजी अनुशंसा, बाय इलेक्शन पर सस्पेंस बरकरार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 1:32 PM IST

By election on Gandey seat. गांडेय सीट पर उपचुनाव कराने की अनुशंसा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है. अब आयोग तय करेगा कि वहां उपचुनाव कराना है कि नहीं.

Recommendation to hold by election on Gandey seat sent to Election Commission of India
Recommendation to hold by election on Gandey seat sent to Election Commission of India

रांचीः सियासी गहमागहमी के बीच खाली हुए गांडेय सीट पर उपचुनाव कराने की अनुशंसा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग को झारखंड विधानसभा द्वारा जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद जारी अधिसूचना की प्रतिलिपि के साथ यह अनुशंसा भेजी है.

बता दें कि अब चुनाव आयोग तय करेगा कि इस सीट पर उपचुनाव कराएं या ना कराएं. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2023 को सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसे स्वीकार करते हुए उसी तारीख से गांडेय सीट रिक्त होने की अधिसूचना 1 जनवरी को जारी की थी.

गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने पर संशयः गांडेय विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने पर सस्पेंस बरकरार है. संवैधानिक प्रावधान के अनुसार तय समय से एक साल पहले खाली हुए विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. हालांकि यह विधानसभा गठन की तारीख या सरकार के गठन की तारीख इन दोनों में से कौन सा मान्य होगा इस पर स्पष्ट वर्णन नहीं है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में 29 दिसंबर 2019 को सरकार का गठन हुआ था, मगर पंचम विधानसभा का गठन 6 जनवरी 2020 को हुआ था. इस लिहाज से सरकार गठन की तारीख से खाली हुई गांडेय सीट एक साल के अंदर आता है. वहीं पंचम विधानसभा कि तारीख से देखें तो एक साल से अधिक का समय होता है. ऐसे में उपचुनाव कराने को लेकर अंतिम फैसला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है. संवैधानिक प्रावधान को ध्यान में रखकर ही चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा. चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव कराना है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. जानकारों के मुताबिक 15 मार्च तक लोकसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः

सरफराज के इस्तीफे के बाद BJP के दावेदार एक्टिव, AJSU भी तैयार, गांडेय बना राज्य की राजनीति का केंद्र

गांडेय में अब नहीं हो सकता उपचुनाव! भाजपा के दावे में कितना है दम, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.