रांचीः रविवार की सुबह रांची के रातू थाना परिसर के पास आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. इस अगलगी में थाना के द्वारा जब्त किए गए कई वाहन जलकर स्वाहा हो गए. सबसे हैरत की बात तो यह है कि सूचना के बावजूद दमकल के वाहन मौके पर सही टाइम पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को बालू फेंक फेंक कर आग बुझाना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची के फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
क्या है पूरा मामलाः राजधानी में अगलगी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 10 दिनों के भीतर आधा दर्जन स्थानों पर अगलगी की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है, अब ताजा मामला रांची के रातू थाना का है. रविवार की सुबह रातू थाना कैंपस के ठीक पास में रखे गए जब्त वाहनों में आग लग गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग एक वाहन से लेकर दूसरे वाहन तक फैल गया. इस अगलगी में आधा दर्जन से ज्यादा जब चार पहिया वाहन जलकर स्वाहा हो गए हैं. आग कैसे लगी इन वजहों की पड़ताल की जा रही है.
जब्त वाहन हैं बड़ी समस्याः आपको याद होगा कि पिछले साल जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा के एक थाने में गए थे, तो उन्होंने वहां के एसपी से कहा था कि आपका थाना है या कबाड़खाना, सीएम के उस बयान के बाद कुछ दिनों तक पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों के एसपी तक से यह प्रयास शुरू किया गया कि थानों में जब्त किए गए वाहनों को नीलाम किया जाए और उन्हें थानों से हटाया जाए. लेकिन अब यह रफ्तार सुस्त पड़ गई है और थानों में जब्त वाहनों का ढेर लगा हुआ है. पिछले साल में रांची के लालपुर थाने में आग लगी थी जिसमें दर्जनों जब्त बाइक जलकर राख हो गए थे.