ETV Bharat / state

खेलो इंडिया में आरयू का बेहतर प्रदर्शन, पंजाब यूनिवर्सिटी को मात देकर जीता कांस्य पदक

author img

By

Published : May 2, 2022, 6:51 AM IST

बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रांची यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 गोल से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई दी.

Ranchi University beat Panjab University
Ranchi University beat Panjab University

रांची: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में रांची यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर एक पदक अपने नाम कर लिया है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन बेंगलुरु में हुआ है. जहां रांची यूनिवर्सिटी की महिला हॉकी टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 गोल से पराजित कर कांस्य पदक जीता है.

इसे भी पढ़ें: अंडर-19 नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए झारखंड की 5 महिला क्रिकेटरों का चयन, अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए हो सकता है सेलेक्शन

रांची यूनिवर्सिटी की ओर से पेनल्टी शूटआउट में प्रमिला सोरेंग, वेतन डुंगडुंग और रेशमा सोरेंग ने गोल किए. वहीं, यूनिवर्सिटी की गोलकीपर अंजली बिंझिया ने पेनल्टी शूटआउट में पंजाब यूनिवर्सिटी के 3 गेंद रोककर कांस्य पदक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आरयू हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत पदाधिकारियों और हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने टीम के तमाम खिलाड़ियों को बधाई दी है.


दरअसल, कोरोना के कारण लंबे समय से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन नहीं हुआ था. कोरोना की स्थिति में सुधार देखते हुए इस साल इसका आयोजन बेंगलुरु में किया गया. इसमें 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतिस्पर्धा में 20 से अधिक खेलों का आयोजन हुआ है. इन 200 विश्वविद्यालयों में झारखंड से रांची यूनिवर्सिटी की टीम ने भी हिस्सा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.