ETV Bharat / state

भाभी से अवैध संबंध के कारण की पत्नी और दो बच्चों की हत्या! पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:43 PM IST

रांची के ठाकुर गांव ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक ममता देवी के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Ranchi Triple Murder Mystery
फाइल फोटो

रांची: जिले के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बागदा घाटी में हुए तिहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. मृतक ममता देवी के पिता ने अपने ही दामाद विजेंद्र राम पर अपनी बेटी और उसके दो बच्चों की हत्या का आरोप लगाते हुए ठाकुर गांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस में ममता देवी के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime News: रांची के बगदा घाटी से मिली दो बच्चों समेत महिला की अधजली लाश, हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश

पति पर लगाया गंभीर आरोप: ममता देवी के पिता मोहन राम ने ठाकुर गांव थाने में दिए आवेदन में यह बताया है कि दहेज को लेकर लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. मोहन राम का आरोप है कि इससे पहले भी दो बार उनकी बेटी को मारने का प्रयास किया गया था. इस संबंध में उन्होंने थाने में सूचना भी दी थी. मोहन राम के अनुसार उन्होंने अपने हैसियत के अनुसार दहेज देकर अपनी बेटी ममता की शादी रामगढ़ के रहने वाले विजेंद्र राम से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जाने लगा कभी नई बाइक तो कभी पैसे के लिए.

भाभी से है अवैध संबंध: ममता देवी ने अपने दामाद विजेंद्र राम पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आवेदन में उन्होंने यह भी लिखा है कि विजेंद्र राम का अपने ही चचेरी भाभी से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी उनकी बेटी ममता को हो गई थी. लगातार विरोध करने की वजह से भी ममता के साथ उसका पति मारपीट किया करता था. पिता का आरोप है कि अवैध संबंध की वजह से ही उनकी बेटी और उसके दो बच्चो को रास्ते से हटा दिया गया ताकि विजेंद्र अपनी भाभी के साथ रह सके.

ये भी पढ़ें- Ranchi Triple Murder Mystery: तीनों शवों की हुई शिनाख्त, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बुधवार को मिला था तीन शव: गौरतलब है कि रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र से बुधवार को तीन जले हुए शव बरामद हुए थे. बुधवार को ही ट्रिपल मर्डर की गुत्थी रांची पुलिस को शुरुआती सफलता हाथ लग गई थी. जब तीनों ही शवों की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई थी. तीनों की पहचान रामगढ़ के बासल के रहने वाले विजेंद्र राम की पत्नी और दो बच्चों का था. उनमें 25 वर्षीय ममता देवी जो विजेंद्र की पत्नी है. वहीं 8 वर्षीय आर्यन और 4 वर्षीय यशराज विजेंद्र के बेटे हैं.

पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी: ममता देवी के पिता के द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर फिलहाल पुलिस ने विजेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक उसने अपना जुर्म नहीं कबूला है. मामले में दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.