ETV Bharat / state

Loot in Ranchi: 65 लाख के जेवर लूट मामले में तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:03 PM IST

रांची पुलिस ने शंकर ज्वेलर्स में हुई लूट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा है.

ranchi-shankar-jewelers-robbery-accused-arrested
सीसीटीवी फुटेज से निकाली गई तस्वीर

रांची: पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र स्थित शंकर एंड सन्स ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में हथियार के बल पर हुई लूटपाट का खुलासा कर दिया है. मामले में कर्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे काफी गहने भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. देर शाम इस मामले में रांची के एसएसपी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- LIVE Loot In Ranchi: रांची में दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में लूट, हथियार के दम पर लाखों के गहने ले गए अपराधी, देखें VIDEO

सीसीटीवी में दिखे थे अपराधी: इसी महीने 11 फरवरी को हुए दुस्साहस भरे लूट कांड को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे थे. रांची एसएसपी की स्पेशल टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जेवर दुकान की रेकी करने वाले सहित तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के ढेर सारे गहने भी बरामद किए गए हैं.

रेकी कर दिया था घटना को अंजाम: रांची-मैक्लुस्कीगंज मार्ग में स्थित शंकर ज्वेलर्स में लूटपाट करने से पहले रेकी की गई थी. घटना से पहले बाइक सवार दो अपराधी ने प्रतिष्ठान और उसके आसपास इलाके का जायजा लिया था. प्रतिष्ठान के पास में बाइक सवार दोनों व्यक्ति कुछ देर के लिए रूके भी थे. इसके बाद दोनों चले गए. कुछ देर बाद बाइक सवार तीन लोग पहुंचे, दो अपराधी हथियार लेकर प्रतिष्ठान में घुसे और तीसरा बाइक लेकर बाहर ही खड़ रह गया था. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने सबसे पहले रेकी करने वाले अपराधियों को दबोचा उसके बाद लूट कांड में शामिल आरोपी भी गिरफ्तार किए गए.

दिनदहाड़े 65 लाख के जेवरात लूट कर ले गए थे अपराधी: रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मिशन चौक के पास शंकर एंड संस ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में बाइक सवार अपराधियों ने 11 फरवरी को हथियार के बल पर नगदी समेत 65 लाख रुपए के जेवरात लूट था. इस वारदात को तीन अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. लूटपाट की पूरी वारदात प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.