ETV Bharat / state

Ranchi Police Special 4 Team कसेगी अपराधियों पर नकेल, सिटी एसपी करेंगे मॉनिटरिंग

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 6:38 PM IST

रांची पुलिस की स्पेशल 4 टीम राजधानी में अपराधियों पर नकेल कसेगी. स्पेशल 4 टीम को एक खास मकदस के लिए खास टास्क दिया गया है. रांची सिटी एसपी सौरभ इनके काम की हर दिन मॉनिटरिंग करेंगे.

Ranchi Police Special 4 team will crack down on criminals
Ranchi Police Special 4 team will crack down on criminals

रांची: राजधानी में पुराने अपराधियों और क्राइम की दुनिया में किस्मत आजमाने वाले नए अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस के द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची में तेज तर्रार पुलिस अफसरों की एक नई टीम बनाई गई है, जिसे रांची पुलिस की स्पेशल 4 टीम का नाम दिया गया है. इस टीम में झारखंड पुलिस के 4 तेजतर्रार अफसरों को रखा गया है, जो राजधानी में अपराधियों का खाता संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम का बढ़ता दायराः जानिए, क्या है साइबर अपराधियों का ये तिलिस्म?

हर अनुमंडल से एक अफसर शामिल: रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि यह अनुमंडल स्तर पर टीम बनाई गई है. हर अनुमंडल से एक अफसर को चुना गया है. यह टीम जिले के अपने अपने इलाकों में सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार करेगी. हर अनुमंडल की टीम लीडर को सहायता के लिए अलग से दो जूनियर अफसर दिए गये हैं. टीम राजधानी के पुराने हिस्टिशीटर, चार्जशिटेड अपराधी, गैंगस्टर आदि के बारे में जानकारी रखेगी. स्पेशल टीम अपने अपने थाना क्षेत्र में पिछले 2 सालों के भीतर हुए कांडों का गहराई से अध्ययन कर उसका डाटा तैयार करेगी. इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दूसरे काम में नहीं लगाई जाएगी.

देखें पूरी खबर
क्या है नई टीम की योजना: राजधानी में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी की है. राजधानी में छोटे से लेकर बड़े गैंग्स का बहीखाता तैयार हो रहा है. स्पेशल टीम राजधानी में सक्रिय अपराधियों की डोजियर तैयार कर रही है. जिसमें उनके जमानतदारों तक के नाम शामिल किए जा रहे हैं. इसमें संपत्ति मूलक अपराध, मसलन डकैती, लूट, गृहभेदन, वाहन, मोबाइल की चोरी और चोरी के सामान की खरीद करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है. इसके अलावा संगठित अपराध, शातिर गैंग के सारे अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है. सूची में छोटे संगठित गैंग के कितने अपराधी जेल में बंद हैं, कितने सजायाफ्ता या विचाराधीन हैं, इसकी भी जानकारी स्पेशल टीम इकट्ठा कर रही है. वहीं अलग-अलग तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को चिन्हित किया जा रहा है और उसकी अलग सूची बनायी जा रही है.ये भी पढ़ें- कुएं से मिला महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप

जेल में अपराधियों से मिलने वाले भी निशाने पर: रांची पुलिस की स्पेशल 4 टीम को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे जेल में बंद अपराधियों से मिलने वालों पर भी पूरी निगरानी रखे. सप्ताह में एक दिन जेल जाकर वांटेड अपराधियों से मिलने वाले लोगों की सूची का अध्ययन करें. साथ ही सभी को निर्देश दिया गया है कि वह जेल में बंद अपराधियों के आगंतुकों, सहयोगियों, परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर, पूरा पता और पहचान प्राप्त कर उनकी निगरानी रखेंगे.



रांची पुलिस की स्पेशल 4 टीम सफल हुई तो नई योजना लागू होगी: पूरी टीम की मॉनिटरिंग रांची के सिटी एसपी सौरभ कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस टीम की मीटिंग हर दिन शाम के 4 बजे होती है, जिसमें रांची सिटी एसपी सौरभ टीम में शामिल अफसरों के काम की समीक्षा करते हैं. रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि अगर टीम अपने मकसद में कामयाब होती है, तब उसी के आधार पर अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.