ETV Bharat / state

कांके गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में महिला सहित 12 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 10:22 PM IST

Ranchi Police revealed Kanke shooting incident
Ranchi Police revealed Kanke shooting incident

कांके गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार सहित कई वाहन जब्त किए गए हैं.

कांके गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा

रांची: 14 सितंबर को रांची में जमीन कारोबारी अवधेश यादव पर हुई दिनदहाड़े गोलीबारी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी 12 आरोपी अवधेश की हत्या की साजिश रचने में शामिल थे. छह गोलियां लगने के बावजूद अवधेश यादव बच गए. फिलहाल अवधेश अस्पताल में इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें: Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

रांची के सिनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया की अवधेश यादव और चितरंजन के बीच ढाई एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. चितरंजन और अवधेश पूर्व में पार्टनर थे, दोनों एक साथ जमीन का काम किया करते थे. लेकिन कांके के जगतपुरम स्थित जमीन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद चितरंजन ने अवधेश की हत्या की साजिश रच डाली. अवधेश की हत्या की प्लानिंग में उसकी पत्नी और बेटा भी शामिल थे. यही वजह है कि इस मामले में उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है.

14 सितंबर को अवधेश यादव पर हुई थी फायरिंग: साजिश के तहत 14 सितंबर को अवधेश यादव पर फायरिंग करवाई गई. जिसमें अवधेश पूरी तरह से जख्मी हुए. अवधेश ने अपने बयान में चितरंजन का नाम लिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की साजिश करने में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया. मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पंकज कुमार गुप्ता, नवाज अख्तर, मिनहाज अली, सरफराज आलम, ताहिर अंसारी, हर्ष कुमार, जगदेव प्रसाद वर्मा, अमन कुमार, सोनू कुमार सिंह, अंकित कुमार, बसंत अब्राहम और अभिलाषा देवी शामिल हैं. कार्रवाई में पुलिस ने चितरंजन के तीन महंगे वाहनों को भी जब्त किया है.

चार हथियार और 16 मोबाइल बरामद: पुलिस ने छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से चार हथियार के साथ 16 मोबाइल भी जब्त किया है. इस मामले में अभी भी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनमें गोली मारने वाले दोनों शूटर भी शामिल है.

पटना जेल में बंद है मुख्य आरोपी: रांची के कांके ब्लॉक ऑफिस के पास हुई गोलीबारी मामले में मुख्य आरोपी भू माफिया चितरंजन पटना के बेउर जेल में पिछले 20 दिनों से बंद है. पुलिस को पता चला है कि आरोपी चितरंजन ने पूरी प्लानिंग के साथ ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवाया था. इसके लिए आरोपी ने पहले खुद को पुलिस से पकड़वाया. फिर जेल से जमीन कारोबारी अवधेश यादव को मारने की पूरी साजिश रची. आरोपी चितरंजन को पटना गांधी मैदान थाने की पुलिस ने 31 अगस्त को ही कारगिल चौक के पास से शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने उसे एक सितंबर को बेउर जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद आरोपी ने अवधेश यादव को मरवाने की पूरी प्लानिंग की, चितरंजन ने जेल से ही हत्या की साजिश रची इसके लिए उसने अपने करीबी पंकज का इस्तेमाल किया. पंकज के मोबाइल के जरिए शूटरों से बातचीत की इसी बीच में आरोपी ने अवधेश को यह मैसेज भिजवाया कि वह विवाद खत्म करना चाहता है. मीटिंग करने के लिए आरोपी ने ही अवधेश को 14 सितंबर को ब्लॉक ऑफिस के पास बुलाया था, जिसके बाद घटना शूटरों के माध्यम से गोलीबारी घटना को अंजाम दिलवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.