ETV Bharat / state

Ranchi News: ड्रोन बना पुलिस का थर्ड आई, गली-गली में रखी जा रही है नजर

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:55 PM IST

ड्रोन अब रांची पुलिस का नया हथियार बन गया है. संवेदनशील इलाकों में लगातार ड्रोन के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी छतों और गलियों पर नजर रखी जा रही है.

Etv Bharat
Ranchi police Keeping eye through drone camera

देखें वीडियो

रांची: रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. पहली बार राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों में जमकर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व पर्व के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न फैला सकें.

क्यो तैनात किया गया है ड्रोन: दरअसल, झारखंड के कई जिलों में पिछले वर्ष राम नवमी के अवसर पर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था. इस दौरान उपद्रवियों के द्वारा पहले से ही अपने-अपने घरों के ऊपर ईट-पत्थर जमा करके रखे गए थे. जिन्हें माहौल को खराब करने के लिए इस्तेमाल किया गया था. राजधानी रांची में भी पिछले साल 10 जून को हुए उपद्रव और हिंसा में घर में जमा करके रखे गए पत्थरों का जमकर उपयोग किया गया था. उस समय स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को गोलियां तक चलानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रामनवमी के मौके पर रांची में दिखती है कौमी एकता की मिसाल, मुस्लिम युवकों के चेहरे पर आ जाती है खुशी, जाने क्यों

वहीं, खूंटी और लोहरदगा में भी रामनवमी के दिन दो गुटों में तनाव के बाद हिंसा हुई थी. पिछले वर्ष राजधानी रांची में भी लोअर बाजार इलाके में रामनवमी के ठीक एक दिन पहले उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. ऐसे में पुलिस के लिए ड्रोन अचूक हथियार बन कर उभरा है. ड्रोन के माध्यम से सभी संवेदनशील इलाकों में छतों और गलियों पर नजर रखी जा रही है.

डोरंडा, हिंदपीढ़ी, लोवर बाजार सहित कई इलाकों में ड्रोन तैनात: राजधानी के डोरंडा, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कांके, डेली मार्केट, सदर, कांके, बेड़ो, मांडर और चान्हो थाना क्षेत्र में ड्रोन की तैनाती की गई है. यह सभी क्षेत्र बेहद संवेदनशील हैं. इन क्षेत्रों में कभी ना कभी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है, जिसकी वजह से शहर की शांति भंग हुई है.

यह भी पढ़ें: Ranchi Police: रामनवमी को लेकर रांची के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

दोपहर से जारी है ड्रोन से निगरानी: राजधानी रांची में बुधवार की दोपहर से ही सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. ड्रोन के द्वारा कैद की गई तस्वीरों का मूल्यांकन किया जा रहा है, पुलिस की एक टीम को सिर्फ वीडियो फुटेज और फोटो चेक करने के काम में लगाया गया है.

रांची रेंज के हर जिले में ड्रोन तैनात: रांची रेंज के डीआईजी अनूप बीरथरे ने बताया कि रांची रेंज के सभी जिले जिनमें रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी शामिल है, उनमें रामनवमी की सुरक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर ड्रोन की तैनाती की गई है. डीआईजी के अनुसार, पुलिस के पास अपने काफी ड्रोन हैं जिसकी खरीदारी पूर्व में की गई है. कुछ ड्रोन किराए पर भी पुलिस ने लिया है. सभी का मकसद सिर्फ एक है कि कोई भी उपद्रवी तत्व रामनवमी पर्व में बाधा उत्पन्न ना कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.