ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची के कारोबारी के खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरिडीह के दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 7.80 लाख रुपए नगद बरामद

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:40 AM IST

Ranchi News
Ranchi News

रांची के कारोबारी से ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें गिरिडीह से पकड़ा है.

रांचीः सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने गिरिडीह में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 7.80 लाख नगद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने रांची के एक कारोबारी से ठगी को अंजाम दिया था. जिसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: आईटी एक्सपर्ट्स का गैंग बनाकर काम कर रहे साइबर अपराधी, लिंक पर क्लिक करते ही हैक हो जाता है फोन

गिरिडीह पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारीः रांची के प्रवीण साहू नामक एक कारोबारी से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर ली थी. इस मामले में प्रवीण साहू ने साइबर थाने में दो सप्ताह पहले प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर साइबर क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई थी. टेक्निकल सेल की मदद से साइबर पुलिस ने ठगों की जानकारी इकट्ठा की. जिसके बाद टीम गिरिडीह पहुंची. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस ने सोनबाद और महदैया दो अलग अलग गांव में छापेमारी की. सोनबाद से बॉबी को और महदैया से विनोद को दबोचा गया. गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से पकड़े गए साइबर ठगों के पास से 7.80 लाख नगदी के अलावा मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक से संबंधित दस्तावेज के अलावा अन्य चीजें भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद के बिनोद मंडल और सोनबाद निवासी बॉबी मंडल शामिल है. साइबर थाने की टीम दोनों ठगों को शनिवार को गिरिडीह से रांची लेकर आयी है.

चावल के बोरे में छुपा कर रखा था नोटः साइबर टीम ने जब दोनों आरोपियों के घर पर छापेमारी की और उनसे पैसों के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने यह कहा कि घर में किसी भी तरह की कोई भी नगद राशि नहीं रखी गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, इसी दौरान पुलिस की टीम की नजर घर पर रखे चावल से भरे बोरे पर पड़ी. चावल की बोरी में ही पूरे पैसे छुपा कर रखे गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. फिलहाल साइबर टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर पुलिस की टीम को कई अहम जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.