ETV Bharat / state

G-20 Summit in Ranchi: जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में जुटा नगर निगम, बीस देशों के 540 प्रतिनिधि होंगे शामिल

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 7:57 PM IST

दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च 2023 को रांची में होनी है. बैठक के लिए दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कांफ्रेंस हॉल को चुना गया है. बैठक में जी-20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Ranchi Municipal Corporation engaged in preparation for G 20 summit
जी 20 बैठक के होर्डिंग

संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी को देखते हुए सुरक्षा के साथ-साथ नगर निगम एवं जिला प्रशासन की तरफ से भी विशेष तैयारी की जा रही है. जी-20 शिखर सम्मेलन रांची में भी 2 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक यानी 1 साल के लिए जी-20 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहा हैं. वही करीब 200 से अधिक बैठक की जा रही है. जिसमें दो बैठक रांची में होगी.

ये भी पढ़ेंः G-20 Delegates in Ramgarh: पतरातू घूमने आएंगे 20 देशों के डेलिगेट्स, केंद्रीय टीम तैयारियों का जायजा लेने पहुंची रिजॉर्ट

तैयारी को लेकर रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. जी-20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा झारखंड भी बन रहा है, यह झारखंड वासियों के लिए और भी ज्यादा गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की वजह से आज भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. वहीं रांची में होने वाली बैठकों को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को भी उप नगर आयुक्त जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी को लेकर नगर विकास विभाग एवं मुख्य सचिव के द्वारा बनाई गई कमेटी में नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं. नगर निगम क्षेत्र में जितने भी कार्य होने हैं उसको लेकर जानकारी ली जा रही है.

वहीं उन्होंने बताया कि रांची के सुंदरीकरण को भी लेकर काम किया जाना है, क्योंकि जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधि और डेलीगेट्स जहां भी रुकेंगे, उस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और जिन जिन क्षेत्रों में उनका भ्रमण होगा उन क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण को लेकर रांची नगर निगम लगातार काम कर रहा है ताकि देश और राज्य का सम्मान बना रहे.

नगर निगम के अधिकारी जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. जिससे कि 2 दिन की बैठक में रांची के प्रति विश्व भर के प्रतिनिधियों का नजरिया बेहतर बने. वहीं उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले डेलीगेट्स के आगमन को लेकर विभिन्न जगहों पर गमला लगाना. दीवारों को रंग करवाने सहित विभिन्न कार्य के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

मालूम हो कि जी-20 का निर्माण विश्व भर के 20 देशों ने मिलकर किया है. इसमें 20 देशों के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक की जाती है. इस बैठक में आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वार्मिंग, स्वास्थ्य, आतंकवाद और अन्य जरूरी मुद्दे पर चर्चा होती है. जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.

Last Updated : Feb 3, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.