ETV Bharat / state

Weather Update Jharkhand: वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी, शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:15 PM IST

आगामी दिनों को लेकर झारखंड में मौसम साफ होने के आसार हैं. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम केंद्र द्वारा सात जिलों में तत्कालिक मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.

ranchi-meteorological-centre-yellow-alert-issued-for-lightning-in-jharkhand-seven-districts
डिजाइन इमेज

रांची: मौसम केंद्र रांची ने झारखंड के सात जिलों में वज्रपात की तत्कालिक चेतावनी की है. देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, जामताड़ा, पलामू और पाकुड़ जिले में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गयी है.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा और पलामू सहित इन 6 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

लोगों को सतर्क रहने की सलाहः रांची मौसम केंद्र ने वज्रपात की संभावना वाले सात जिले के लोगों से सजग और सावधान रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघगर्जन के समय पेड़ की नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह दी है. वज्रपात की संभावना वाले जिले के किसानों से मौसम साफ होने तक खेत में नहीं जाने की सलाह दी है.

पिछले 24 घंटे में गढ़वा में हुई सबसे अधिक वर्षाः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य भर में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई है. मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा 56.8 मिलीमीटर गढ़वा के नगर उंटारी में रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच राज्य में अधिकतम तापमान गोड्डा जिले में 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा है जबकि न्यूनतम तापमान रांची में 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

गुरुवार के बाद मौसम होगा साफ- अभिषेक आनंदः मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अनुसार 29 जून के बाद से झारखंड में मौसम साफ होगा और बारिश कम होगी.

झारखंड में सामान्य से 47 प्रतिशत कम हुई वर्षाः मौसम विभाग के अनुसार 01 जून से 29 जून तक सामान्य से 47 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में 181.4 एमएम की जगह 96.5 एमएम हुई है. राज्य के 24 में से 23 जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है. राज्य में सिमडेगा एकमात्र ऐसा जिला है जहां लगभग सामान्य बारिश हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, रामगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.