ETV Bharat / state

रांची डीसी ने कार्य में कोताही बरातने वाले सीओ पर की कार्रवाई, पांच हजार का लगाया जुर्माना

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:53 PM IST

रांची डीसी ने कार्य में कोताही बरतने वाले अंचलाधिकारियों को चिन्हित किया है. इन चिन्हित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

Ranchi DC
रांची डीसी ने कार्य में कोताही बरातने वाले सीओ पर की कार्रवाई

रांचीः राइट टू सर्विस के तहत लोगों की समस्या को दूर करने में अनदेखी करने वाले 12 अंचलाधिकारियों को चिन्हित कर रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कारवाई की है. इन अधिकारियों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. रांची उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नामकुम, कांके सहित एक दर्जन अंचलाधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र के विकास पर दिया जोर, कहा- पर्यटन में असीम संभावना



उपायुक्त ने अरगोड़ा के सीओ अरविंद कुमार ओझा, बुंडू के सीओ राजेश डुगडग, नगड़ी के सीओ संतोष कुमार शुक्ला, बुढमु के सीओ संतोष कुमार विद्यार्थी, कांके के सीओ दिवाकर प्रसाद चंद्रिका, बेड़ो के सीओ सुमंत तिर्की, बड़गाई के सीओ मनोज कुमार, अनगड़ा के सीओ पुष्पक रजक, ओरमांझी के सीओ विजय केरकेट्टा, नामकुम के सीओ सुरेंद्र उड़ांव, खलारी के सीओ विजय शिशुपाल आर्य, हेहल के सीओ ओम प्रकाश मंडल शामिल हैं.

राइट टू सर्विस के तहत किस कार्य के लिए कितने दिन निर्धारित किए गए हैं

  • आय प्रमाण पत्र- 15 दिन
  • जाति प्रमाण पत्र- 15 दिन
  • आवासीय प्रमाण पत्र- 15 दिन
  • जमीन म्यूटेशन- 45 दिन
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 21 दिन
  • नया बिजली कनेक्शन- 30 दिन
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट- 3 दिन
  • जन वितरण प्रणाली दुकान लाइसेंस- 30 दिन
  • राशन कार्ड- 60 दिन
  • क्रशर चलाने का लाइसेंस- 30 दिन


आमलोगों की समस्याओं का निदान निर्धारित पर हो. इसको लेकर संवैधानिक व्यवस्था के तहत समय सीमा निर्धारित की गई. लेकिन सरकारी बाबुओं की उदासीन रवैया के कारण लोगों का काम निर्धारित समय से पूरा नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि मजबूरन लोगों को प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ता है. राइट टू सर्विस के तहत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर आवासीय प्रमाण पत्र तक के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को दंडित करने का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.