ETV Bharat / state

रांची में कोविड टास्क फोर्स की बैठक, डीसी ने मांगी साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 1:35 PM IST

रांची डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीसी ने उप विकास आयुक्त के साथ साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पिछले एक महीने की साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी.

Ranchi DC
रांची में कोविड टास्क फोर्स की बैठक

रांचीः उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक वर्चुअल आयोजित की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी और पीएमयू सदस्य उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःरांची DC ने कांके, बेड़ो, चान्हो और तमाड़ के एमओआईसी का वेतन रोका, की टीकाकरण कार्य की समीक्षा

बैठक उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा की गई. इस दौरान 15 प्लस, 18 प्लस और प्रिकॉशनरी डोज दिए जाने के कार्य की विस्तार से जानकारी ली. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पिछले एक महीने की साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी. उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ को कितना लक्ष्य दिया गया था और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कितना प्राप्त हुआ. इसकी विस्तृत रिपोर्ट दें.

उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक के दौरान बूथ स्तर पर डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी ईआरओ और बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि डोर टू डोर सर्वे करते हुए डाटा तैयार करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने इससे संबंधित रिपोर्ट बुधवार तक देने का निर्देश दिया, ताकि पता चले कि कितने लोग माइग्रेट हुए और कितने लोगों ने दूसरी जगह पर वैक्सीन ली. इसकी जानकारी मिल जाए.


टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान बेहतर काम करने वाले बीडीओ को उपायुक्त ने प्रशंसा की. इसके साथ ही बेड़ो, लापुंग, मांडर, तमाड़, कांके, रातू और सोनाहातू के बीडीओ और एमओआईसी को उपायुक्त ने सख्त चेतावनी दी कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप काम करें, अन्यथा वेतन रोक देने के साथ साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


रांची सदर अस्पताल, बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल, रेसलदार सीएचसी में प्रतिनियुक्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 9 वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षकों का डेपुटेशन रद्द करें. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के चौथे और पांचवें तल्ले में सामान्य मरीजों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में कितने शिक्षकों ने कोरोना टीका की दोनों डोज ले ली है. इसकी भी रिपोर्ट दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.