ETV Bharat / state

रांची डीसी ने सब रजिस्ट्रार, डीईओ और डीएसई को किया शोकॉज, बैठक में नहीं थे शामिल

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 11:13 AM IST

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा शिकायत निवारण कोषांग में आये सभी शिकायतों का पूरी तरह से निष्पादन करनवाले संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. शिकायत निवारण कोषांग की प्रभारी ब्रजलता को उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. वहीं बैठक में अनुपस्थित सब रजिस्ट्रार, डीईओ और डीएसई को शोकॉज किया गया है.

show cause to Sub Registrar, DEO and DSE
शिकायत निवारण कोषांग की समीक्षा बैठक

रांची: शिकायत निवारण कोषांग में आये सभी शिकायतों का पूरी तरह से निष्पादन करने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त छवि रंजन ने आज शिकायत निवारण कोषांग की समीक्षा बैठक के दौरान ये बातें कही. शिकायत निवारण कोषांग की प्रभारी ब्रजलता को उपायुक्त ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. वहीं बैठक में अनुपस्थित सब रजिस्ट्रार, डीईओ और डीएसई को शोकॉज किया गया है.

यह भी पढ़ें : आज से इन नियमों में हो रहा बदलाव, नहीं समझे तो हो सकती है परेशानी


विभागावार प्राप्त शिकायतों की समीक्षा: वर्चुअल बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने शिकायत निवारण कोषांग में आये शिकायतों की विभागावार समीक्षा की. संबंधित विभाग के पदाधिकारी से उपायुक्त ने प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की जानकारी ली. लंबित मामलों का उपायुक्त ने जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. शिकायतों का तेज निष्पादन करने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की उपायुक्त ने प्रशंसा भी की. खाद्य आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायतकर्ता, शिकायत की बिंदु और शिकायतों के निष्पादन की सूची बनाकर देने का निर्देश दिया.


कोषांग में भूमि से संबंधित आये शिकायतों के निष्पादन की अंचलवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित सीओ से लंबित मामलों की जानकारी ली. शिकायतों के निष्पादन में तेजी का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन अपर समाहर्त्ता के साथ प्रतिलिपि कोषांग प्रभारी को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारियों को भी उपायुक्त ने शिकायतकर्ता और शिकायत से संबंधित बिंदु की सूची बनाकर भेजने का निर्देश दिया.



बैठक में अनुपस्थिति पर शोकॉज: प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त छवि रंजन ने कम निष्पादन करने वाले बीडीओ को रिमाइंडर भेजने का निर्देश कोषांग प्रभारी को दिया. बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने सब रजिस्ट्रार, डीईओ और डीएसई को शोकॉज करने का निर्देश कोषांग प्रभारी को दिया. बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, एलडीएम रांची, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.