ETV Bharat / state

Land Scam In Ranchi: सीओ अमित भगत पहुंचे ईडी कार्यालय, जमीन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 12:36 PM IST

ईडी की समन के बाद रांची शहर अंचल के अंचलाधिकारी अमित भगत ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उनसे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ भी शुरू कर दी है. झारखंड में हुए जमीन घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है.

Land Scam In Ranchi
Land Scam In Ranchi

रांची: जमीन घोटाला मामले में रांची ईडी ने शहर अंचल के सीओ अमित भगत से पूछताछ शुरू कर दी है. जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने सीओ अमित भगत को पूछताछ के लिए समन जारी कर आज दफ्तर बुलाया था. जिसके बाद सीओ ईडी कार्यालय पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Land Scam Case: कारोबारी विष्णु अग्रवाल पहुंचे ईडी दफ्तर, पूछताछ शुरू

सीओ अमित भगत झोले में जमीन से जुड़े दस्तावेज ले कर ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन से जुड़े पैसा पहुंचाने के मामले में ईडी के अधिकारी सीओ से सवाल करेंगे. साथ ही इसी मामले में सवालों की लंबी फेहरिस्त ईडी के अधिकारियों ने तैयार कर रखा है. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में अब तक ईडी 12 लोगों को जेल भेज चुकी है.

फर्जी दस्तावेज बनाकर की गई जमीन की हेराफेरी: मालूम हो कि झारखंड में बड़े पैमाने पर जमीन की हेराफेरी की गई है. जिसमें सेना की जमीन से लेकर अन्य जमीन को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बिक्री किया गया है. इस मामले में आईएएस छवि रंजन, सीआई भानु प्रसाद प्रताप के अलावा कई कारोबारी और जमीन दलाल को ईडी जेल भेज चुकी है. लेकिन ईडी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. ईडी के अधिकारी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में हैं. आखिर इस पूरे खेल के पीछे का आका कौन है, किसके इशारे पर जमीन की हेरा फेरी की जा रही थी. इसका पता अधिकारी लगा रहे हैं.

इस पूरे मामले में ईडी की जांच अभी लंबी चलने वाली है. अभी और भी कई लोगों के इसकी जद में आने की उम्मीद है. संभवतः आने वाले दिनों में और भी कई जगहों पर ईडी की दबिश देखने को मिल सकती है. जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को भी आज ईडी ने समन भेजकर तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.