ETV Bharat / state

Ranchi Airport: डीजीसीए ने रोका कार्गो सर्विस! पिछले 14 दिनों से ठप है सेवा, प्रतिदिन हो रहा लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:20 PM IST

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पिछले 14 दिनों से कार्गो सेवा बंद है. इससे आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित हो रही है.

Ranchi Birsa Munda Airport New
रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फिलहाल कार्गो के माध्यम से सामान का ट्रांसपोर्ट नहीं हो रहा है. पिछले 14 दिनों से कार्गो की सुविधा एयरपोर्ट से बंद है. इससे शहर के कारोबारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन्हें कारोबार में नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीसीए (directorate General of civil aviation) की तरफ से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का कार्गो सर्विस रोक दिया गया है. जिस वजह से झारखंड के सैकड़ों कारोबारी और आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Ranchi: लोगों के दिलों पर राज कर रहा फलों का राजा! दक्षिण भारत के आमों से पटा राजधानी का बाजार, भाव टाइट होने के बाद भी बढ़ी डिमांड

एयरलाइंस को लाखों का नुकसान: राजधानी रांची से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य राज्यों में जाने वाली सब्जी, मोटर पार्ट्स, पार्सल के सामान, ब्लड सैंपल या फिर इमरजेंसी में भेजे जाने वाले सामान का पार्सल नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य सुविधा के रूप में मिलने वाले ब्लड सैंपल का भी ट्रांसपोर्टेशन बंद पड़ा है. इससे मरीजों को भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है. इंडिगो कार्गो सर्विस के कर्मचारी मौसाद बताते हैं कि प्रतिदिन लाखों का नुकसान एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी को हो रहा है. एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि उनकी कंपनी के बड़े अधिकारी और अपना सामान भेजने वाले आम उपभोक्ता भी बार बार फोन और मेल के माध्यम से पूछ रहे हैं कि आखिर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार्गो की सर्विसेज कब तक शुरू होगी?

शुरू करने का किया जा रहा है प्रयास: इसको लेकर जब एयरपोर्ट के निदेशक के एल अग्रवाल से बात करने की कोशिश की तो निदेशक के स्थान पर उनके ओएसडी अविनाश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल एयरपोर्ट निदेशक विभागीय कार्य से बाहर हैं. कार्गो सर्विस शुरू करने की पूरी कोशिश जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.