ETV Bharat / state

ED Arrested Bhanu Pratap: पुराना भ्रष्टाचारी है अंचलकर्मी भानु प्रताप, 700 रुपया रिश्वत लेते पहले भी हुआ था गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 2:17 PM IST

जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई में सिमडेगा से एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. रांची के बड़गाईं अंचल कर्मचारी भानु प्रताप पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं. साल 2002 में 700 रुपया घूस लेते हुए भानू प्रताप गिरफ्तार हुआ था.

Ranchi Badgai circle employee Bhanu Pratap accused in corruption case
कोलार्ज इमेज

रांचीः जमीन घोटाले को लेकर हुई ईडी की छापेमारी में एक शक्श का नाम घोटालों में बड़ी तेजी के साथ उभरा है वो नाम है बड़गाई अंचल के कर्मी भानु प्रताप प्रसाद का. बता दे कि यह वही भानु प्रताप है जिसे साल 2002 में 700 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने शुक्रवार को भानु प्रताप सहित 7 लोगों को लैंड स्कैम में गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand ED Raid: ईडी की हिरासत में बड़गाईं अंचल कर्मचारी भानु प्रताप, घर से मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

जमानत पर भानु प्रताप-21 साल से लंबित है मामलाः एंटी करप्शन ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार 07 अगस्त 2002 को झारखंड के गुमला अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 700 रुपये रिश्वत देते दबोचा था. उस दौरान उसके पॉकेट से 6 हजार 200 रुपए भी मिले थे. उस दौरान भानु प्रताप गुमला की एक महिला से जमीन के मोटेशन के एवज में रिश्वत ले रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद वह जमानत पर बाहर निकला और अभी भी जमानत पर ही है. भानु प्रताप के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज है वह पिछले 21 साल से लंबित है. एंटी करप्शन कोर्ट की सख्ती के बावजूद अभी तक इस मामले में गवाही की प्रक्रिया तक पूरी नहीं हुई है जबकि अभियोजन की ओर से 16 लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है.

सीओ नाम के पर भानु प्रताप की अंचल ऑफिस में चलती है धाकः आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान समय में बड़गाईं अंचल कार्यालय में सीओ भले ही मनोज कुमार है. लेकिन उनकी भी इतनी हैसियत नही थी कि वे भानु प्रताप के किसी बात को टाल दे. भानु प्रताप के रसूख की वजह से ही पिछले कई महीनों से बड़गाईं अंचल में सीआई का पद खाली चल रहा है. सीआई के सारे काम खुद भानु प्रताप ही किया करता था.

भानु प्रताप के सिमडेगा आवास से मिले जमीन के सैकड़ों दस्तावेजः गुरुवार को सिमडेगा में ईडी की छापेमारी में बड़गाईं अंचल के राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद के यहां से स्टील के बक्सों और अलमीरा में भरकर रखे गए कागजात मिले हैं. आधा दर्जन से अधिक स्टील के बड़े बक्सों में जमीन के डीड, खतियान, 1-2 की संख्या में रजिस्टर समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. सरकारी दस्तावेजों को इतनी अधिक संख्या में आवास में क्यों रखा गया था, इसे लेकर भानु प्रताप प्रसाद कोई खास जवाब नहीं दे पाया था. इसी के बाद भानु प्रताप को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, एक हजार से अधिक डीड बरामद किए गए हैं, यह डीड किनके नाम पर है, इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.