ETV Bharat / state

रांची जिला प्रशासन उड़ा रहा सांसद के निर्देशों का मखौल, बड़ा तालाब में गंदगी फैलाने वालों पर नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:20 PM IST

बड़ा तालाब में गाड़ी धोते लोग

सांसद संजय सेठ के निर्देशों के बादजूद बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. प्रशासन तालाब में गंदगी फैलाने वालों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

रांची: लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दर्जा प्रशासन से ऊपर माना गया है, उनके निर्देशों को मानने के लिए प्रशासन तत्परता से कार्य करती है लेकिन रांची में काम इसके विपरीत ही हो रहा है. दरअसल, 28 अगस्त को रांची सांसद संजय सेठ ने बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था और इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को कई निर्देश दिए थे. लेकिन जिला प्रशासन उन निर्देशों पर अमल नहीं कर रहा है.

देखें पूरी खबर

क्या था निर्देश
बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर संजय सेठ ने वहां गाड़ियों को धोने और आसपास में बड़ी गाड़ियों को खड़े करने वालों पर प्रशासन को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था. सांसद का निर्देश था कि तालाब की बैरिकेडिंग कर दी जाए और तालाब को किसी भी तरह गंदा करते जो भी लोग नजर आए उनपर कार्रवाई की जाए. वहीं, 31 दिसम्बर तक कंस्ट्रक्शन कंपनी को बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने का निर्देश भी रांची सांसद संजय सेठ ने किया था.

यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर मां से मिले मोदी, आशीर्वाद लिया, खाना खाया और की खूब बातें

उन्होंने पिछले दिनों बड़ा तालाब का निरीक्षण कर सीधे तौर पर कहा था कि अगर सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं होता है तो आगे का काम दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे दिया जाएगा. लेकिन सांसद के निर्देशों के बादजूद बड़ा तालाब के पास न ही गाड़ियों को धोने का सिलसिला रूका है, न ही वहां गाड़ियों की पार्किंग ही बंद हुई है. मंगलवार को बड़ी संख्या में वहां गाड़ियां धुलती नजर आई तो वहीं गाड़ियों की लंबी कतार भी खड़ी दिखी.

Intro:रांची.पिछले महीने 28 अगस्त को रांची सांसद संजय सेठ ने बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था और इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को कई निर्देश दिए थे। जिसमें बड़ा तालाब में गाड़ियों को धोने और आसपास में बड़ी गाड़ियों को खड़े करने के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया था। लेकिन इन निर्देशों को जिला प्रशासन ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।


Body:दरअसल रांची सांसद के निर्देश के बावजूद बड़ा तालाब के पास मंगलवार को गाड़ियों को धोने का सिलसिला बदस्तूर जारी दिखा। साथ ही बड़ी गाड़ियां भी बड़ा तालाब के चारों ओर की सड़कों पर खड़ी रहती है। जबकि उन्होंने निर्देश दिया था कि
बैरिकेडिंग कर किसी भी तरह के वाहन को धोने या तालाब गंदा करने का प्रयास करने वाले लोगों पर रोक लगाया जाए। अगर वह यह काम करते पाए जाएंगे तो उस पर एफ आई आर किया जाए। साथ ही पुलिस पिकेट बनाने का निर्देश भी दिया गया था। लेकिन इस निर्देश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके वजह से तालाब में गंदगी फैल रही है।




Conclusion:बता दें कि बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर इस साल के 31 दिसम्बर तक कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम पूरा करने का निर्देश रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा दिया गया है। उन्होंने पिछले दिनों बड़ा तालाब का निरीक्षण कर सीधे तौर पर कहा था कि अगर सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं होता है। तो आगे का काम दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया जाएगा। साथ ही बड़ा तालाब को गंदा करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर एफ आई आर दर्ज किए जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.