ETV Bharat / state

रांची: हूल दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम, मंत्री रामेश्वर उरांव ने तैयारियों को लेकर की बैठक

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:12 PM IST

झारखंड में हर साल 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है. इसे लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हूल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक की. रामेश्वर उरांव ने कहा की हूल दिवस के मौके पर क्रांतिकारी नेता सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की मोराबादी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, जिसके बाद कांग्रेस भवन में सेमिनार का आयोजन होगा.

Rameshwar Oraon held meeting regarding preparations for hool diwas in ranchi
रामेश्वर उरांव ने की बैठक

रांची: 30 जून को हूल दिवस के मौके पर कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और हुल विद्रोह को लेकर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हूल दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर कांग्रेस भवन में मंगलवार को बैठक की है, जिसमें कई अधिकारी भी शामिल रहे.

देखें पूरी खबर
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है की हूल दिवस का उल्लेख हर जगह नहीं किया गया है, लेकिन झारखंड अलग होने के बाद लगातार हूल विद्रोह को याद किया जाता रहा है. उन्होंने कहा की हूल दिवस के मौके पर क्रांतिकारी नेता सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की मोराबादी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, जिसके बाद कांग्रेस भवन में सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें हूल विद्रोह को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जानकारी डीसी को भी दी जाएगी, साथ ही सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के फोटो पर माल्यार्पण किया जाएगा.इसे भी पढ़ें:- रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान जगन्नाथ से की क्षमा याचना, कहा- भारी मन से स्थगित करनी पड़ी रथ यात्रा


बता दें की 30 जून 1855 को संताल के लोगों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह छेड़ा था और 400 गांव के हजारों लोगों ने जंग का ऐलान किया था, जिसमें कई लोग शहीद हुए और इन शहीदों को याद करते हुए झारखंड में 30 जून को हूल दिवस के रुप में मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.