ETV Bharat / state

रांची: JPCC अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में स्पीक अप इंडिया की सफलता को लेकर हुई बैठक

author img

By

Published : May 30, 2020, 11:18 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में बैठक के दौरान स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा की गई. उन्होंने इस कार्यक्रम में झारखंड के लगभग 2 लाख लोगों के भाग लेने की बात कही

कांग्रेस की बैठक, meeting of Congress in Ranchi
बैठक

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में एक बैठक की गई, जिसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कार्यकारी अध्यक्ष शामिल हुए. इस बैठक में स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने इस कार्यक्रम में झारखंड के लगभग 2 लाख लोगों के भाग लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए जो मांग रखा गया था. उसका जनता ने समर्थन किया है.

ग्रामीणों तक योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत

रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने जो प्रवासी मजदूरों के लिए काम किया है. उससे जनता में एक उम्मीद जागी है कि कांग्रेस ही आम लोगों की आवाज को बुलंद कर सकता है. वहीं सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों तक योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत है. वहीं बिजली संकट को लेकर के भी चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह की ओर से विद्युत संकट को लेकर जताई गई चिंता को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था निर्बाध की जाएगी. ताकि राज्य की जनता को परेशानी ना हो.

और पढ़ें - रियलिटी चेक: ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की हकीकत, देखिए कैसे रहते हैं बेबस मजदूर

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मजदूरों को मनरेगा में 100 दिन के काम की जगह स्पीक अप इंडिया के माध्यम से 200 दिनों तक काम करने की मांग केंद्र सरकार से की गई है. साथ ही मजदूरी की राशि 300 प्रतिदिन करने की जरूरत है. इसकी भी मांग सरकार से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.