ETV Bharat / state

विवादों में होने के बावजूद रांची में लोगों ने छपाक को किया पसंद, मंत्री रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने भी देखी फिल्म

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:49 PM IST

विवादों में होने के बावजूद रांची में लोगों ने छपाक को किया पसंद, मंत्री रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने भी देखा
रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम

काफी विवादों के बाद दीपिका पादुकोण की छपाक रांची में रिलीज हुई. रिलीज होने के बाद लोगों ने सिनेमा का मजा लिया. वहीं मंत्री आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव ने भी फिल्म देखने के बाद फिल्म की कहानी को सराहा और काफी प्ररेणादायक बताया.

रांचीः पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे देखने के बाद लोगों ने फिल्म को काफी सराहा. वहीं झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव ने भी फिल्म देखने के बाद फिल्म की तारीफ की.

और पढ़ें- विश्वविद्यालयों को मिला उनका अधिकार, तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का चयन खुद करेगा विवि प्रबंधन

फिल्म की राजनीतिकरण गलत

राजधानी के न्यूक्लियस मॉल में सिनेमा देख पीवीआर से बाहर निकल कर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस सिनेमा के माध्यम से बेहतर संदेश देने का प्रयास किया गया है. निश्चित रूप से झारखंड में भी इस सिनेमा को टैक्स फ्री करने को लेकर विचार की जाएगी, ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जा सके. वहीं मंत्री रामेश्वर उरांव ने फिल्म देखने के बाद कहा कि छपाक मूवी ने एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया है. इसकी राजनीतिकरण हो रही है जो निश्चित ही गलत है. उन्होंने झारखंड में छपाक मूवी को टैक्स फ्री करने को लेकर विचार करने की बात कही.

वहीं, लोगों ने भी फिल्म को देखकर फिल्म की कहानी को सराहा है. लोगों ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से एक बेहतर संदेश दिया जा रहा है. साथ ही दीपिका पादुकोण की जेएनयू विवाद को लेकर लोगों ने कहा कि जेएनयू विवाद और सिनेमा दोनों अलग-अलग मुद्दे हैं. सिनेमा हॉल में लोग फिल्म की कहानी और उसके कला को देखते हैं जो निश्चित रूप से सराहनीय है.

Last Updated :Jun 28, 2022, 12:49 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.