ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: झारखंड की दो सीट के लिए अधिसूचना जारी, 10 जून को वोटिंग

author img

By

Published : May 24, 2022, 1:39 PM IST

Updated : May 24, 2022, 1:56 PM IST

झारखंड में राज्यसभा की दो सीट में होने वाले चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गयी है. ये चुनाव 10 जून को होगा. अधिसूचना जारी होते ही मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो 31 मई तक चलेगी. झारखंड में राज्यसभा सीट से महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है.

rajya-sabha-elections-notification-issued-for-two-seats-in-jharkhand
राज्यसभा चुनाव

रांचीः झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो 31 मई तक चलेगी. झारखंड विधानसभा स्थित सचिव कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: सत्तारूढ़ दलों में नहीं बन पा रही सहमति, बीजेपी में भी कुछ साफ नहीं, जानिए किनके नाम की चर्चा


झारखंड में राज्यसभा सीट से दो सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल 7 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. इन्हीं दोनों सीट के लिए आगामी 10 जून को चुनाव होना है. इसके लिए झारखंड विधानसभा में निर्वाचन की तैयारी की गयी है. 31 मई को नॉमिनेशन समाप्त होने के बाद 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 3 जून तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. इसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 13 जून से पहले पूरी कर लेने का फैसला किया है.

देखें पूरी खबर

दस हजार का है नॉमिनेशन फॉर्मः राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन पत्र का मूल्य सामान्य कोटि के लिए दस हजार रुपया है. जबकि एससी, एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र का मूल्य पांच हजार रुपया रखा गया है. निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि नामांकन अधिकतम चार सेटों में जमा होगा और नामांकन के दौरान अधिकतम पांच लोग उपस्थित रहेंगे. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम 10 प्रस्तावक हो सकते हैं.

rajya-sabha-elections-notification-issued-for-two-seats-in-jharkhand
अधिसूचना की कॉपी

झारखंड में ये हैं चुनावी आंकड़ेः राज्यसभा का चुनाव एकल संक्रमणीय मत द्वारा अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार किया जाता है. जिसके तहत निर्वाचित विधायक मत देकर भागीदारी निभाते हैं. अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के बाद झारखंड विधानसभा में वर्तमान में 80 विधायक हैं. जिसमें झामुमो के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक 30 है, वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा की 25, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 16, आजसू के दो, भाकपा माले की एक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक, राष्ट्रीय जनता दल की एक और दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

झाविमो के 3 विधायकों में एक बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता हैं और उन्हें पिछले चुनाव में भाजपा के सदस्य के रूप में वोट डालने की अनुमति चुनाव आयोग ने दी थी. प्रदीप यादव वर्तमान में कांग्रेस के साथ हैं मगर विधानसभा में उन्हें मान्यता नहीं मिली है. वहीं बंधु तिर्की की सदस्यता न्यायालय आदेश के तहत समाप्त हो चुकी है. ऐसे में सत्ताधारी दल की नजर जहां दोनों सीटों पर है, वहीं भाजपा एक सीट को सुरक्षित मान रही है. झामुमो विधायक मथुरा महतो ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जल्द ही झामुमो विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी भले ही लाख दावा कर ले मगर सब फेल हो जाएगा.

Last Updated : May 24, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.