Rajiv Gandhi Death Anniversary: कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी- राजेश ठाकुर

author img

By

Published : May 21, 2023, 3:25 PM IST

Updated : May 21, 2023, 3:38 PM IST

Rajiv Gandhi death anniversary Jharkhand Congress leaders paid tribute in Ranchi

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि 21 मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में आतंकी हमले में पूर्व प्रधानमंत्री शहीद हो गए थे.

देखें पूरी खबर

रांची: पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है. इसी कड़ी में रांची में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

इसे भी पढ़ें- Rajiv Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व मेयर रमा खलखो, रांची जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, जगदीश साहू सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन कर याद किया.

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी- राजेश ठाकुरः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस जन और कृतज्ञ देश अपने उस प्रधानमंत्री को याद कर रहा है, जिन्होंने संचार क्रांति के बल पर विकसित भारत बनाने का सपना पहली बार देखा था. राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत को अखंड और सशक्त बनाने के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दे दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को 21 वर्ष की जगह 18 वर्ष में मताधिकार, सशक्त पंचायती राज व्यवस्था सहित अनगिनत काम राजीव गांधी के शासन काल में हुआ था.

वहीं प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि राजीव गांधी के विचार और उनकी सोच वाले नेताओं की आज ज्यादा जरूरत है. अलग अलग पार्टी और विचारधारा वाले नेताओं को भी कैसे सम्मान और उनकी आवश्यकताओं का ख्याल रखा जाए यह राजीव गांधी बखूबी जानते थे. उन्होंने कहा कि विधाता ने राजीव गांधी को असमय हमसे छिन लिया नहीं तो उनके नेतृत्व में देश आज विकास की बुलंदियों पर होता.

रांची में श्रद्धांजलि सभा में कार्यालय सचिव और प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा, अमरिंदर सिंह, अभिलाष साहू, कमल ठाकुर, सूर्या राम, सूर्यकांत शुक्ला, राजू राम, वशिष्ठ लाल पासवान, प्रदीप कुमार साहू, सूरज कुमार, शहनाज खातून सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Last Updated :May 21, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.