ETV Bharat / state

दिवंगत सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के घर पहुंचे राजेश ठाकुर, दिवंगत नेता को दी श्रद्धाजंलि

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:20 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां उन्होने सुभाष मुंडा के परिजनों को ढाढस बंधाया. इसके साथ ही आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

6 laborers of Jharkhand stranded in Oman
6 laborers of Jharkhand stranded in Oman

रांची: दलादली में एक आपराधिक घटना के शिकार हुए सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के घर जाकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. देर शाम स्वर्गीय सुभाष मुंडा के घर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनके माता-पिता और भाई से मिल कर ढाढस बंधाया. राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय सुभाष मुंडा के परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: माकपा नेता सुभाष मुंडा के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, परिवार को बंधाया ढांढ़स

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वर्गीय सुभाष मुंडा के परिजनों को भरोसा दिलाया कि हत्यारों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार भी काफी गंभीर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूरी वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली. घटनाक्रम के विषय में उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और कहा कि स्वर्गीय सुभाष मुंडा सौम्य, सरल और जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने सुभाष मुंडा के निधन को समाज और राज्य के लिए बड़ा नुकसान बताते हुए कहा कि रांची ने एक ऐसा व्यक्ति को खो दिया जिनकी समाजसेवा के क्षेत्र में भूमिका हमेशा रहती थी.

राजेश ठाकुर ने प्रशासन को भी आगाह किया कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ झारखंड राज्य आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अजय नाथ शाहदेव, कार्यालय प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, पूर्व रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की भी दिवंगत सुभाष मुंडा के घर गए थे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या से पूरा झारखंड मर्माहत है. सरकार ने SIT का गठन कर दिया है. जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता हत्या जैसे मामले में राजनीति करने से बाज आए.

26 जुलाई की रात हथियार बंद अपराधियों ने रांची के दलादली चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था,अगले दिन रांची बंद भी रखा गया था. सुभाष मुंडा सीपीएम के नेता थे और हटिया विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.