कुड़मी आंदोलन को लेकर रांची रेल मंडल ने उठाए एहतियाती कदम, कई ट्रेन रद्द तो कई के मार्ग में बदलाव

कुड़मी आंदोलन को लेकर रांची रेल मंडल ने उठाए एहतियाती कदम, कई ट्रेन रद्द तो कई के मार्ग में बदलाव
20 सितंबर से कुड़मी समाज अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम आंदोलन कर रहे हैं. इसे लेकर रांची रेल मंडल की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
रांचीः कुड़मी समाज के लोग एसटी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं. एक बार फिर ये लोग उग्र आंदोलन करने वाले हैं. जिसके तहत 20 सितंबर से रेल टेका अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. यह आंदोलन झारखंड के साथ-साथ बंगाल और ओडिशा में भी होगा. आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने भी तैयारी शुर कर दी है.
ये भी पढ़ेंः कुर्मी समाज की अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग, 20 सितंबर से रेल टेका आंदोलन की शुरुआत
बता दें कि झारखंड में कुड़मी समाज काफी समय से एसटी दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा है. इसे लेकर कई बार आंदोलन भी किए गए हैं. इनका आरोप है कि 13 में से 12 जाति को आजादी के बाद एसटी का दर्जा दिया गया, लेकिन कुड़मी को छोड़ दिया गया. कुर्मी विकास मोर्चा का कहना है कि उन्हें एसटी वर्ग में शामिल किया जाए और कुरमाली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया जाए.
कुड़मी समाज अपनी मांगों को लेकर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम आंदोलन कर रहा है. जिसके तहत झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कई स्टेशनों पर प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शनकारी रेलवे पटरी पर बैठकर चक्का जाम करेंगे.
कुड़ी आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने व्यापक तैयारी की है. रांच से खुलने वाली, और गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. एक नजर डालते हैं रद्द और परिवर्तित मार्ग से होकर चलने वाली ट्रेनों पर.
ट्रेनें जो रद्द रहेंगीः
- ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 13404 भागलपुर-रांच एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा- हटिया एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 18616 हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 19 तारीख को रद्द रहेगी
ट्रेनें जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया हैः
- ट्रेन नंबर 12874 आनंदविहार- हटिया एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी
- ट्रेन नंबर 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग सोन नगर- गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी.
- ट्रेन नंबर 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग सोन नगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी
- ट्रेन नंबर 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी
- ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली-भद्रक होकर चलेगी
- ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अल्लपुजा एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी
- ट्रेन नंबर 13352 अल्लपुजा-धनबाद एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी होकर चलेगी
- ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी
