ETV Bharat / state

झारखंड खाद्य आयोग के स्थापना दिवस पर बोले स्पीकर, कहा- गरीबों तक राशन पहुंचाना करें सुनिश्चित

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 2:21 PM IST

Jharkhand Food Commission
झारखंड खाद्य आयोग के स्थापना दिवस पर बोले स्पीकर

झारखंड खाद्य आयोग (Jharkhand Food Commission) के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि शत प्रतिशत गरीबों तक अनाज पहुंचाना सुनिश्चित करें.

रांचीः झारखंड खाद्य आयोग (Jharkhand Food Commission) के स्थापना दिवस पर एटीआई में कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम में पदाधिकारियों से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को लागू कर जनता से आह के बजाय वाह लेने का आह्वान किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो और राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया और कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचे. यह सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में झारखंड राज्य खाद्य आयोग की जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों से लिया गया सुझाव

सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों में आयोग के वेबसाइट पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन के लिए बोकारो के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सादात अनवर, व्हाट्स एप पर मिलने वाली शिकायतों को त्वरित निष्पादन करने वाले देवघर के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई का आदेश पारित करने के मामले में पश्चिमी सिंहभूम के अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा का नाम शामिल हैं. स्थापना दिवस के मौके पर राज्य खाद्य आयोग के कार्यों से संबंधित डाक्यूमेंट्री को भी प्रदर्शित किया गया.

देखें पूरी खबर


विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनता को दी जानेवाली सुविधाओं में शिकायतें आती रहती हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम की मॉनिटरिंग के लिए सचिव से लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके बाबजूद शिकायतें आती हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के मध्याह्न भोजन और राशन दुकान से मिलने वाला अनाज की शिकायतें लगातार मिलती है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पीडीएस दुकान चलाने वाले डीलर की ओर से कमीशन बढ़ाने की मांग की जा रही है, जो कहीं ना कहीं उचित है. उन्होंने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन दुखद स्थिति यह है कि अभी भी हम खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं हुए हैं.

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि आयोग द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले पदाधिकारी को सम्मानित किया जाता है तो खराब काम करने वाले को दंडित करने का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि भूख से किसी की मौत नहीं हो. इसको लेकर सभी को प्रयास करना होगा. उदघाटन सत्र के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.