ETV Bharat / state

National Youth Day: रांची में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे सीएम

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:40 PM IST

स्वामी विवेकानंद जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर पूरे झारखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. रांची में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. प्रदेश का राजकीय कार्यक्रम रांची के विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) पर होगा.

Program on National Youth Day in Ranchi
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रांची में कार्यक्रम

रांचीः 12 जनवरी को देशभर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है. उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. झारखंड में मुख्य राजकीय कार्यक्रम रांची के विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) के बीचों बीच स्थित विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर होगा . जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करेंगे. राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर विवेकानंद सरोवर में आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. देर रात प्रतिमा स्थल और वहां तक जाने के लिए पानी के बीच से जाने वाला रास्ता रौशनी से जगमग हो रहा है.




राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजनः राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो अल्बर्ट एक्का चौक से विवेकानंद सरोवर तक जाएगी. वहीं राज्य के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट्स गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता, व्याखानमाला, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 10 और 11 जनवरी को आयोजित किये गए. 15 वर्ष से 29 वर्ष आयुवर्ग के इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पुरस्कार के रूप में प्रथम आए प्रतियोगी को 10 हजार, द्वितीय को 7 हजार 500 और तृतीय आए प्रतिभागी को पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.


राष्ट्रीय युवा दिवस पर अन्य कई कार्यक्रम होंगे आयोजितः स्वामी विवेकानंद जयंती पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इसमें मेकॉन गेट पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण विभिन्न संगठनों के लोग करेंगे. वहीं आजसू अरगोड़ा मैदान से मोरहाबादी बापू वाटिका तक 'उठो, जागो संकल्प मार्च' निकलेगा. वहीं गैर सरकारी संस्था द्वारा हरमू मैदान में शाम में 'एक शाम युवाओं के नाम' का आयोजन होगा. यहां बता दें कि रघुवर दास के शासनकाल में बड़ा तालाब के बीचोबीच स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई और यहां तक जाने के लिए रास्ता बनाया गया.


राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की 'विकसित युवा-विकसित भारत': भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1985 से हुई थी. वर्ष 1984 में सरकार के स्तर पर यह फैसला लिया गया था कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. इसके बाद 1985 से लगातार 12 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस धूम धाम से मनाया जाता है. एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के साथ इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम 'विकसित युवा विकसित भारत' रखा गया है.

Last Updated :Jan 12, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.