ETV Bharat / state

11 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 3475 सीटों के लिए मांगे गए हैं आवेदन

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:11 PM IST

झारखंड के 11 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 3,475 सीटों पर नामांकन के लिए 3 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे.

Enrollment in engineering colleges
Enrollment in engineering colleges

रांची: राज्य के 11 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शुक्रवार से आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर है. त्रुटि सुधार के लिए 4 से 6 नवंबर तक डेट रखा गया है. राज्य के 11 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 3,475 सीटें हैं. इस वर्ष विद्यार्थी अपने ही राज्य में नामांकन लेने के लिए इच्छुक दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जेईई मेंस स्कोर ही होगा झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का मापदंड, जानिए कहां हैं कितनी सीटें


राज्य के सभी 11 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 3,475 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की गई. 10 नवंबर को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. फाइनल मेरिट लिस्ट 14 नवंबर को जारी की जाएगी. उसी के आधार पर चयनित छात्रों को एडमिशन विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेगा. इसमें बीआईटी सिंदरी, कैंब्रियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आवासीय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर समेत राज्य के 11 सरकारी कॉलेज शामिल है.

जेईई मेन में सफल विद्यार्थियों के लिए मौका

जेईई मेन की परीक्षा जिन विद्यार्थियों ने पास की है. वैसे विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा. झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से नामांकन को लेकर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. आवेदन के लिए सामान्य ईडब्ल्यूएस, बीसी1 और बीसी2 को 500 रुपये देना होगा. जबकि एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 250 फीस भुगतान करना होगा.

संयुक्त सहायक अभियंता सीधी भर्ती मुख्य परीक्षा शुरू

जेपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त सहायक अभियंता सीधी भर्ती मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार से शुरू की गई. यह परीक्षा दो पाली में जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हो रही है. 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक यह परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों में लगातार आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित हो रही है. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जा रही है. कोरोना महामारी के गाइडलाइन के तहत परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.