ETV Bharat / state

Pro Kabaddi League : पटना पायरेट्स ने गुजरात जाइंट्स को 43-23 से धो डाला

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 11:02 PM IST

प्रो कबड्डी लीग में आज पटना पायरेट्स के सामने गुजरात जाइंट्स की टीम थी. जिसे हार का सामना करना पड़ा. पटना पायरेट्स ने 23 के बदले 43 प्वाइंट लाकर मैच को अपने नाम किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League

पटना: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन (8th season of Pro Kabaddi League) में आज पटना पायरेट्स और गुजरात जाइंट्स (Patna Pirates Vs Gujarat Giants) के बीच मुकाबला हुआ. दोनों ही टीमें जीत का सिलसिला बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरी. लेकिन मैच के शुरू से ही पटना पायरेट्स का दबदबा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi League : पटना पायरेट्स ने यूपी योद्धा से लिया बदला, 35 के बदले 37 प्वाइंट से हराया

पटना पायरेट्स ने 23 के मुकाबले 43 प्वाइंट लाकर मैच को अपने नाम किया. पिछले मुकाबले में पटना पायरेट्स ने रोमांचक मैच में यूपी योद्धा को 37-35 से हराया था. वहीं गुजरात जाइंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया था.

इससे पहले प्रो कबड्डी लीग की कुछ टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद आयोजकों को कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था. लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पीकेएल का यह सत्र पूरी तरह बायो-बबल में खेला जा रहा है.

प्रो कबड्डी लीग के आगामी मैचों का शेड्यूल:

  • 4 फरवरी शुक्रवार : हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वारियर्स, दबंग दिल्ली केसी बनाम बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स बनाम पटना पाइरेट्स.
  • 5 फरवरी शनिवार : यू मुंबा बनाम तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा बनाम तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स.
  • 6 फरवरी रविवार : पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुनेरी पलटन.

Patna Pirates Full Squad:

रेडर: प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवर सिंह चवन, रोहित.

डिफेंडर: संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष.

ऑलराउंडर: साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो.

PKL में पटना पाइरेट्स का अब तक का सफर:

सीजन 1, 2014 : तीसरा स्थान.

सीजन 2, 2015 : चौथा स्थान.

सीजन 3, 2016 : चैंपियन (फाइनल में यू मुंबा को हराया).

सीजन 4, 2016 : चैंपियन (फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया).

सीजन 5, 2017 : चैंपियन (फाइनल में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को हराया)

सीजन 6, 2018 : चौथा स्थान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 4, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.